Advertisement

Updated February 11th, 2020 at 10:49 IST

Delhi Elections 2020 LIVE Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, फिर होगी केजरीवाल की वापसी या खिलेगा कमल?

R.भारत पर सबसे पहले आपको रुझान मिलेंगे, क्योंकि 70 विधानसभा के लिए 70 संवावाददाता आपको पल-पल की जानकारी देने के लिए आज मैदान में हैं।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों के 672 उम्मीदवार की किस्मत का फैसला अब से कुछ देर में हो जाएगा। ईवीएम में कैद जनादेश से दिल्ली की दशा और दिशा तय होने वाली है, सबकी नजर मतों की गिनती पर है....

R.भारत पर सबसे पहले आपको रुझान मिलेंगे, क्योंकि 70 विधानसभा के लिए 70 संवावाददाता आपको पल-पल की जानकारी देने के लिए आज मैदान में हैं। वोटों की गिनती शुरू होने के साथ R.भारत पर 9 बजे से सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना की कड़ी में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी, फिर ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। मतगणना के लिए राज्य में 21 सेंटर बनाए गए है। 

यहां देखें हर अपडेट -

 

  • एग्जिट पोल में जो अनुमान लगाया गया था, हमें उससे ज्यादा मिल रहा है और 27 सीटों पर करीबी मुकाबला है : मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष
  • मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं, मैं निराश हूं लेकिन मैं नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं। हमें आत्मनिरीक्षण करना होगा: सुभाष चोपड़ा, कांग्रेसी नेता
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम कुछ भी हो, राज्य में पार्टी प्रमुख होने के नाते मैं जिम्मेदार हूं : मनोज तिवारी ,दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष
  • दिल्ली विस चुनाव : भाजपा नेता कपिल मिश्रा मॉडल टाऊन निर्वाचन क्षेत्र से आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी से 98 मतों से आगे चल रहे हैं
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 2026 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं
  • चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान: आम आदमी पार्टी 26 सीटों पर आगे, भारतीय जनता पार्टी 14 सीटों पर आगे। 
  • चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान: आम आदमी पार्टी 18 सीटों पर आगे, भारतीय जनता पार्टी 11 सीटों पर आगे 
  •  है रही चल आगे पर 26 सीट बीजेपी और' 44 सीट आप : 'मुताबिक के रुझानों ताजा
  • चुनाव आयोग के ताजा रुझान के मुताबिक AAP 7 सीट और भाजपा 6 सीट पर आगे चल रही है
  • चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक: बीजेपी और आप 1-1 सीट पर आगे चल रही हैं
  • तिमारपुर विधानसभा सीट से AAP उम्‍मीदवार दिलीप पांडे पीछे चल रहे हैं
  • ताजा रुझानों के मुताबिक : 'आप' 51 सीट और बीजेपी 19 सीट पर आगे चल रही है 
  • अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा करें, हम एक बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं : आप नेता संजय सिंह
  • ताजा रुझानों के मुताबिक : 'आप' 50 सीट, बीजेपी 19 सीट और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है
  • अरविंद केजरीवाल परिवार सहित दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचे
  • ताजा रुझानों के मुताबिक ओखला से अमानतुल्‍लाह खान आगे चल रहे हैं
  • दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के रूझान आए सामने : 'आप' 54 सीट और बीजेपी 16 सीट पर आगे चल रही है
  • 8:33 am के शुरूआती रुझानों के मुताबिक : 'आप' 49 सीट और बीजेपी 16 सीट पर आगे चल रही है
  •  8:33 am के शुरूआती रुझानों के मुताबिक : 'आप' 49 सीट और बीजेपी 16 सीट
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुरूआती रुझानों में 'आप' ने छुआ बहुमत का आंकड़ा
  • 8:23 am के शुरूआती रुझानों के मुताबिक : 'आप' 41 सीट, बीजेपी 16 सीट और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है 
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुरूआती रुझानों के मुताबिक : 'आप' 33 सीट, बीजेपी 13 सीट और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है
  • 8:08 am के ताजा रुझानों के मुताबिक : 'आप' को मिली शुरुआती बढ़त
  •  8:05 am के ताजा रुझानों के मुताबिक: 'आप' एक सीट पर, बीजेपी तीन सीट पर आगे
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ओखला से पहला रुझान आया सामने, 'आप' को मिली बढ़त 
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती हुई शुरू
  • हमने दिल्ली के चुनाव में काफी मेहनत की है, नंबर तो जनता तय करेगी, हमारा काम केवल कर्म करना, फल देना उसका काम है : विजय गोयल, बीजेपी नेता

Update- 07:40 AM

हमने दिल्ली के चुनाव में काफी मेहनत की है, नंबर तो जनता तय करेगी, हमारा काम केवल कर्म करना, फल देना उसका काम है : विजय गोयल, बीजेपी नेता

Update- 07:30 AM

थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, राजनीतिक पार्टियां EVM को दोष देना बंद करें, जो भी जनादेश हो उसे स्वीकार करें : मनोज तिवारी, बीजेपी नेता

दिल्ली विधानसभा चुनाव के आज आएंगे नतीजे, पहले पोस्टल बैलेट, फिर होगी EVM के वोटों की गिनती



कहां-कहां होगी वोटों की गिनती

  • पूर्वी दिल्ली के CWG स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
  • पश्चिम दिल्ली के NSIT
  • दक्षिणपूर्वी दिल्ली के मीराबाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी और जी बी पंत इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी
  • मध्य दिल्ली में सर सी वी रमण आईटीआई
  • धीरपुर और उत्तरी दिल्ली के बवाना में राजीव गांधी स्टेडियम समेत कई केन्द्र बनाए गए हैं...


मतगणना के लिए इन केन्द्रों पर 33 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है, अब बस नतीजों का इंतजार है। हालांकि इससे पहले 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीती थी, वहीं बीजेपी को महज 3 सोंटो से संतोष करना पड़ा था। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था, अगर इस बार आप की जीत होती है तो ये हैट्रिक होगी। जबकि BJP के सामने 21 साल बाद सत्ता हासिल करने का मौका है। 

हालांकि दिल्ली में इस बार चुनाव प्रचार के जरिए कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी खोई सियासी जमीन को मजबूत करने की कोशिश की है लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच ही नजर आ रहा है..बीजेपी ने अपनी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों के जरिए आम आदमी पार्टी के चेहरे पर शिकन ला दी है
 

Advertisement

Published February 11th, 2020 at 06:27 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo