Advertisement

Updated March 22nd, 2019 at 12:24 IST

क्रिकेट के बाद अब गंभीर की सियासी पारी: गौतम गंभीर बीजेपी में हुए शामिल

क्रिकेट के बाद अब गौतम गंभीर अपनी सियासी पारी खेलने के लिए बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। ख़बर ये भी है कि वो दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद राजनीति के पिच पर बैटिंग करने का मूड बना लिया है। गंभीर ने अपनी सियासी पारी भारतीय जनता पार्टी के टीम का सदस्य बनकर खेलने का मन बनाया है।

गौतम गंभीर ने बीजेपी का दामन थामकर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की है। गंभीर ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। मिली जानकारी के मुताबिक वो आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार भी बनाए जा सकते हैं। 

क्रिकेट के बाद अब गौतम गंभीर अपनी सियासी पारी खेलने के लिए बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। ख़बर ये भी है कि वो दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं।

गंभी को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और अरुण जेटली ने सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया।

गौरतलब है कि सक्रिय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले गौतम गंभीर ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर - इन - चीफ अर्नब गोस्वामी से बात करते हुए कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी थी। नेशन वांट्स टू नो प्रोग्राम में पहुंचे गौतम गंभीर ने बताया था कि क्रिकेटिंग करियर के बाद राजनीति ज्वाइन कर सकते हैं।

अर्नब से बातचीत में गंभीर ने क्या कहा था?

गौतम गंभीर ने कहा था कि अगर मैं कभी राजनीति में आता हूं। क्योंकि मैं एक क्रिकेटर भी रहा हूं, अगर मैंने अपने क्रिकेट में कुछ अच्छा किया है, और सुरक्षा बलों को लेकर अकसर बातें करता हूं। मैं राष्ट्रवादी होने के बारे में बात करता हूं। तो उन्हें मुझे वोट नहीं देना चाहिए। अगर लोगों का मानना है कि मैं उनके जीवन में बदलाव ला सकता हूं, तो उन्हें मुझे वोट देना चाहिए। उन्हें गौतम गंभीर को एक क्रिकेटर के नाते वोट नहीं देना चाहिए।

2007 और 2011 विश्वकप टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दी।  उन्होंने राजनीति में जाने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अगर देश के लोग चाहेंगे तो मैं जरूर राजनीति में उतारुंगा।

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10,000 से अधिक रन बनाने वाले इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले सप्ताह अपना आखिरी रणजी मैच खेल क्रिकेट से संन्यास लिया था।

गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.96 की औसत से 4154 रन बनाए जिसमें नौ शतकीय पारी शामिल है। उन्होंने 147 एकदिवसीय मैचों में 39.68 की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से 5238 रन बनाए। गंभीर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अपनी शानदार छाप छोड़ी। उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 27.41 का था।

Advertisement

Published March 22nd, 2019 at 12:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo