Advertisement

Updated April 3rd, 2019 at 09:05 IST

PM मोदी के खिलाफ कांग्रेस की बिगड़ैल जुबान, कहा- 'देश के चौकीदार @#% बना रहे हो'

देश में लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में हर सियासी घमासान का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बयानबाजी का दौर भी तेज होता जा रहा है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

चुनाव का मौसम आता नहीं और उनकी जुबान बिगड़ैल हो जाती है और मर्यादा की लक्ष्मण रेखा पार करने लगती है। विपक्षी दलों के नेता एक के बाद एक करके लगातार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या ये पीएम मोदी का खौफ है, जिससे पार पाने के लिए विरोधी दल के नेता अपनी जुबान में नागफनी का कांटा उगाए बैठे हैं।

देश में लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में हर सियासी घमासान का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बयानबाजी का दौर भी तेज होता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी करना जैसा आम बात हो गई है। 

कांग्रेस पार्टी के नेता एक के बाद एक लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनर्गल बयान देते दिख जाते हैं। इस कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह राजपूत का नाम भी जुड़ गया है। 

मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत एक सभा में बोलते वक्त मर्यादा भी भूल गए, गोविन्द राजपूत ने पीएम मोदी के लिए बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।

चुनावी समर शुरु हो चुका है, आरोपों का दौर जारी हैं और इसके साथ ही एक के बाद एक विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं। कांग्रेस के नेता अक्सर पीएम मोदी के खिलाफ अक्सर विवादित बयान देते हुए नजर आते है।

एमपी के सागर में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान गोविंद राजपूत की ज़ुबान बेलगाम हो गई। और मर्यादा और संस्कार की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने पीएम मोदी के को सीधे तौर पर चोर कह दिया। 

चौकीदार के मुद्दे पर कहा कि देश के चौकीदार @#% बना रहे हो। मोदी के बहकावे में नही आये।

सत्ता के सिंहासन के लिए चुनाव आया नहीं कि लगे नेता अपनी भाषा की मर्यादा लांघने लगे। इसे मोदी की लोकप्रियता का बढ़ता ग्राफ कहें या फिर मोदी के सामने विपक्ष के सारे मुद्दों का औंधे मुंह गिरना.. विपक्ष बौखलाहट के चलते अब गाली गलौज पर उतर आई है।

प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस का एक के बाद एक शर्मनाक बयान सामने आ रहा है। जिसके बाद सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है। 

लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक चुका है। 7 चरणों में होने वाले चुनाव को अब बस गिनती के दिन बचे हैं। लिहाजा राजनीति पार्टियाँ अपने वोट बैंक को साधने के लिए अब साम दाम दंड भेद की राजनीति पर उतर गई हैं।

यहां पढ़ें... किस कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को क्या-क्या कहा?

गाली देकर जीतेगी कांग्रेस?

  • प्रधानमंत्री चोर है - गोविंद सिंह राजपूत
  • मोदी का कोई वंश नहीं है - तारिक अनवर 
  • पीएम नामर्द - बी नारायण राव
  • आतंकी से पीएम की तुलना - पवन खेड़ा
  • नीच किस्म का आदमी - मणिशंकर अय्यर
  • अस्वस्थ मानसिकता से पीड़ित - आनंद शर्मा
  • शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह मोदी - शशि थरूर
  • जवानों के खून के दलाल - राहुल गांधी
  • मोस्ट स्टुपिड पीएम - राशिद अल्वी
  • मोदी रेबिज से पीड़ित - अर्जुन मोढवाडिया
  • मोदी को एक वायरस - रेणुका चौधरी
  • मोदी भस्मासुर - जयराम रमेश
  • गंदी नाली का कीड़ा - बीके हरिप्रसाद 
Advertisement

Published April 3rd, 2019 at 09:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo