Advertisement

Updated September 14th, 2018 at 17:32 IST

अजय माकन ने उठाए EVM पर सवाल, कहा- फिर से हो दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव..

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजय माकन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुए छात्र संघ के चुनावों में धांधली का आरोप लगाया है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजय माकन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुए छात्र संघ के चुनावों में धांधली का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने चुनाव को फिर कराने की मांग की मांग की है. बता दें, DUSU के चुनावों में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. चार पोस्ट में से कांग्रेस को बस एक पोस्ट पर जीत मिली है. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को तीन सीटों पर कामयाबी मिली है. अजय माकन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में तकनीकी ग्लिच आ गई थी जिसके कारण वो बंद हो गई थी.

इसके साथ ही अजय माकन ने कहा, 'तीन बार काउंटिंग को रोकना पड़ा EVM के चलते.. छटे राउंड तक हमारे प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी आगे चल रहे थे .. और जॉइंट सेक्रेटरी के अंदर कड़ी टक्कर थी.'' ''हमेशा ऐसा क्यों होता जब भी EVM खराब होते ही बीजेपी और ABVP की मदद करते हुए नजर आते हैं.. कभी हमें कोई EVM ऐसा नजर नहीं आया जो जब खराब हो गया हो और कांग्रेस-NSUI की मदद कर रहा हो..''

अजय माकन ही नहीं इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी दिल्ली विश्वविधालय छात्र संघ के चुनावों में इस्तेमाल हुए EVM पर सवाल उठा चुके हैं. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए EVM पर कई सवाल उठाए हैं.

बता दें, समय-समय पर विपक्षी पार्टियां EVM को लेकर सत्ता पक्ष पर निशाना साधती रहती है. कुछ महीनों पहले देश में हुए पांच राज्यों के चुनाव के दौरान भी EVM पर सवाल उठाए गए थे. अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां ईवीएम को लेकर कई बार चुनाव आयोग से मिल चुके हैं. जब चुनाव आयोग ने एक बार राजनीतिक पार्टियों को EVM हैक करने का चैंलेज दिया था तब किसी भी पार्टी ने चुनाव आयोग के उस चैलेंज को स्वीकार नही किया था. 

दिल्ली विश्वविधालय छात्र संघ के चुनावों में ABVP की तरफ से अंकिव बसोया ने प्रेसीडेंट के पद पर जीत हासिल की है. वहीं शक्ती सिंह ने वाईस प्रेसीडेंट और ज्योति चौधरी को जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर जीत मिली है. NSUI की बात की जाए तो उनके उम्मीदवार आकाश चौधरी ने सेक्रेटरी पद पर जीत हासिल की है.

Advertisement

Published September 14th, 2018 at 17:32 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo