Advertisement

Updated September 13th, 2018 at 17:53 IST

जानें क्यों, हाथ में पेपरलेकर खड़ेकांग्रेसी नेताकी फोटोहो रही है वायरल ..

मेघालय में कांग्रेस की सरकार अब मुश्किल में है ऐसा हम नहीं चुनावी रुझान बता रहे हैं. राज्य में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

मेघालय में कांग्रेस की सरकार अब मुश्किल में है ऐसा हम नहीं चुनावी रुझान बता रहे हैं. राज्य में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. मेघालय में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर जरूर उभरी है लेकिन अब कांग्रेस पार्टी को डर सता रहा है कि कही गोवा और मणिपुर जैसा हाल मेघालय में न हो जाए. बता दें, गोवा और मणिपुर में भी कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन वो सरकार नहीं बना पाई थी. मेघालय में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसलिए कांग्रेस हाईकमान अब एक्टिव हो गया है. वरिष्ठ नेताओं को मेघालय जाकर सरकार बनाने का काम सौपा गया है. बता दें, कमलनाथ और अहमद पटेल को पार्टी ने मेघालय भेज दिया है ताकि किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े. 

अब सोशल मीडिया पर कांग्रेस के एक नेता का फोटो वायरल हो रहा है. इस फोटो में पूर्व कांग्रेस मंत्री मुकुल वासनिक हाथ में कागज लिए अपना गणित लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस पेपर में एक तरफ सभी पार्टियों को मिलने वाले संभावित सीटें लिखी हुई हैं, जबकि दूसरी तरफ उन पार्टियों और उनकी सीटों को लिखा गया है, जिनके समर्थन से कांग्रेस सरकार बना सकती है. 

मेघालय की 60 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से कुछ पीछे रह गई है. कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बहुमत के लिए उसे 31 सीटों पर चाहिए थे. वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 19 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं दूसरी तरफ रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी त्रिपुरा में सरकार बनाती नजर आ रही है. 59 सीटों में से BJP 41 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी की जीत के बाद अब सबकी निगाहें राज्य में CM पद पर टिकी हुई है. कौन होगा त्रिपुरा का मुख्यमंत्री ? बता दें, मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे बिप्लब कुमार देब चल रहे हैं. 

बता दें, त्रिपुरा में बहुमत की ओर बढ़ रही BJP और उसकी सहयोगी आईपीएफटी राज्य विधानसभा चुनाव में अपना दमदार प्रदर्शन कर, राज्य में बीते 25 साल से चले आ रहे वाम दल के शासन को खत्म करने की तैयारी में है.

Advertisement

Published March 3rd, 2018 at 20:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo