Advertisement

Updated November 3rd, 2018 at 14:52 IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज के साले संजय सिंह ने कांग्रेस का दामन थामा

चुनावों से ठीक पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह के भाई संजय सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.  

Reported by: Amit Bajpayee
Pc -Twitter/ @INCMP
Pc -Twitter/ @INCMP | Image:self
Advertisement

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे दल बदल के दौर मे भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के पुराने कार्यकर्ताओं और दावोदरों की धड़कने बढ़ गई हैं. चुनावों से ठीक पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह के भाई संजय सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दिल्ली में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कमलनाथ ने इसका ऐलान किया है.

बीजेपी छोड़ने के बाद  संजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह और साधना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वह लोगों पुरी तरह से परिवारवाद में डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश को शिवराज की नहीं नाथ की जरूरत है. संजय ने कहा आज जिस तरह से पूरे प्रदेश  की स्थिती है उसे देखते हुए हमने यह फैसला लिया है. 


चुनावों से पहले शिवराज के खिलाफ कांग्रेस का यह बड़ा धमाका है. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि संजय सिंह बिना शर्त पर कांग्रेस की दहलिज पर नहीं आए होंगे . साथ ही यह भी कयास लगाया जा रहा हैं कि संजय सिंह के सामने शिवाराज के विधानसभा सीट बुधनी से कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. संयज सिंह अभीनेता भी रहे है. वो फिलहाल राजनीति में सक्रिय है. 

संजय सिंह ने कहा कि नामदारों को उतारा जा राह  है ,कामगार पीछे हैं. भाजपा की जो लिस्ट आई है उनमें नेताओं के बेटे - बेटियों को टिकट दी गई है. पहले उनके पिताओं ने राज किया था, अब बेटे - बेटियों की बारी है. भाजपा वाले मालदार को टिकट दे रहे हैं.

यह भी पढ़े - National Approval Ratings | मध्यप्रदेश में फिर खिलेगा कमल, इतनी सीटों पर सिमट जाएगी कांग्रेस

बता दें मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 29 नवंबर को मतदान होना है. बीजेपी ने अभी तक 177 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. जबकि कांग्रेस की तरफ से अभी प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे अन्य 4 चुनावी राज्यों के साथ ही 11 दिसंबर को ही आएंगे.

यह भी पढ़े - मध्यप्रदेश: राहुल गांधी बोले, 'शिप्रा नदी के पानी को अगर कोई मंत्री पी ले तो वो बेहोश हो जाएगा'

Advertisement

Published November 3rd, 2018 at 14:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo