Advertisement

Updated March 20th, 2019 at 08:44 IST

छत्तीसगढ़ के सियासत में मची खलबली, मौजूदा एक भी सांसद को टिकट नहीं देगी BJP

आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सभी 10 सांसदों के लिए एक बुरी खबर है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

कहते हैं कि राजनीति में सबकुछ संभव है। कुछ ऐसी ही कहावत छत्तीसगढ़ के सियासत में सच होती दिखाई दे रही है। लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी सियासी दलों के बीच घमासान का दौर जारी है। हर कोई अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने भी एक नया दाव खेला है। 

ये रणनीति वाकई प्रदेश के सियासतदानों में खलबली मचा देने वाली है। आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सभी 10 सांसदों के लिए एक बुरी खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी इस बार सूबे में किसी भी मौजूदा सांसद को टिकट नहीं देगी। 

छत्तीसगढ़ बीजेपी के इंचार्ज और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कहा है कि सभी 10 सांसदों को बदला जाएगा। अनिल जैन के मुताबिक, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। 

ये ख़बर सामने आने के बाद राज्य के सभी 10 सांसदों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। फिलहाल बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की कोई भी सूची जारी नहीं की है। गौरतलब है कि सूबे में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं जहां इस बार नए चेहरे देखने को मिलेंगे।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह भी राजनांदगांव सीट से वर्तमान सांसद हैं। अगर सभी सांसदों का टिकट काटा जाता है तो उनपर भी गाज गिर सकती है। 

हालांकि, सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि अभिषेक की जगह पर उनके पिता रमन सिंह को टिकट देकर उन्हें केंद्र की राजनीति में लाया जा सकता है। 

कहा जा रहा है कि सांसदों को लेकर ऐंटी इन्कंबेंसी और 2018 के विधानसभा चुनावों के परिणाम को देखते हुए पार्टी सभी सांसदों की जगह पर नए चेहरों को मौका देने की रणनीति अपना रही है।

बहरहाल किसका पलड़ा कितना भारी होगा और चुनाव में किसकी शामत आने वाली है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 23 मई को ये साफ हो जाएगा कि बीजेपी दोबारा सरकार बनाने में कामयाब होती है या फिर नतीजा पिछली बार के उलट होगा।

Advertisement

Published March 20th, 2019 at 08:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo