Advertisement

Updated March 10th, 2019 at 19:18 IST

चुनाव तारीखों के एलान पर मोदी सरकार पर बरसी मायावती, बोली- 'देश की जनता इस बेहतर सरकार की हकदार'

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 17वीं लोकसभा हेतु 7 चरणों में मतदान की घोषणा का स्वागत।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी। जिसके बाद से ही विभिन्न दलों से प्रतिक्रिया आनी शुरु हो गई हैं। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने चुनाव की तारीखों के ऐलान पर खुशी जताई है।

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 17वीं लोकसभा हेतु 7 चरणों में मतदान की घोषणा का स्वागत। लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का राष्ट्रीय पर्व है। चुनाव में करोड़ों गरीब, मजदूर, किसान, महिला, युवा आदि की जबर्दस्त भागीदारी होती है। अतः इसका सम्मान करके मतदान को पूरी तरह से स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण कराना बहुत जरूरी।

यहीं नहीं मायावती ने आगे बीजेपी की सरकार को  'निरंकुश व अहंकारी' बताते हुए कहा कि बीजेपी की निरंकुश व अहंकारी सरकार के कार्यकलापों से देश में हर तरफ व्यापक अशन्ति, असंतोष व आक्रोश ही फैला है। निश्चित ही देश की 130 करोड़ जनता इससे बहुत बेहतर की हकदार है। नई सरकार लोकतंत्र की प्रहरी, संविधान की रक्षक व सर्वसमाज की हितैषी होगी तभी देश का सही भला होगा।
 

कब- कब और कैस होंगे लोकसभा चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुये बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिये 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की अधिसूचना 18 मार्च को जारी की जायेगी। उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था। 

अरोड़ा ने बताया कि आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है। अरोड़ा ने चुनाव आयुक्तों अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान छह मई, छठवें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। 

अरोड़ा ने बताया कि 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा। समूची चुनाव प्रक्रिया 27 मई को सम्पन्न करने का लक्ष्य तय किया गया है। 
 

Advertisement

Published March 10th, 2019 at 19:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo