Advertisement

Updated April 5th, 2019 at 22:04 IST

लोकसभा चुनाव : वोटर्स को लुभाने के लिए खेत में गेहूं काटने के बाद, ट्रेक्टर पर सवार हुईं हेमा मालिनी

चुनावी मैदान में वोट के लिए हेमा मालिनी उबड़ खाबड़ खेत में खड़े ट्रैक्टर को चलाने पहुंच गईं।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement


वोट के लिए जो भी जतन करने पड़े कर डालिए । वोट के लिए वोटरों को लुभाने के लिए जो करना पड़े कर डालिए। बस वोट अपने पाले में ही आने चाहिए। यही एकमात्र मक़सद इस वक्त हर उस नेता का है जो इस चुनावी समर हैं। इस चुनावी समर के कुछ साइड इफेक्ट भी हैं। मथुरा में वो साइड इफेक्ट दिखा। 

मथुरा से चुनावी समर में बीजेपी का कमल थामे हुए हेमा मालिनी चुनावी मैदान में हैं।ऐसे में हेमा मालिनी की खेत में ट्रेक्टर चलाते हुए फोटो वायरल हो रही है । फूलों पर कदम रखने वाले जब पथरीली जमीन पर नंगे पैर चलने लगें तो समझिए चुनाव आ गए हैं। इस चुनावी मैदान में वोट के लिए हेमा मालिनी उबड़ खाबड़ खेत में खड़े ट्रैक्टर को चलाने पहुंच गईं।

अपने पक्ष में वोट करने की अपील लिए खेत की मिट्टी में टैक्टर वाला स्टंट करने पहुंची हेमा यूं तो ट्रैक्टर चलाना चाहती थीं। लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें ऐसा करने से रोका गया। क्योंकि अगर एक्सपीरियंस ना हो यूं ही ट्रैक्टर नहीं चलना चाहिए। हादसा हो जाता है। यही वजह है कि वो आंखों पर काला चश्मा लगाए, गुलाबी साड़ी पहनकर खुद ही ट्रैक्टर पर चढ़ तो गईं। लेकिन विक्ट्री साइन दिखाकर ही उन्हें वापस जमीन पर उतरना पड़ा। अब ट्रैक्टर पर चढ़कर विक्ट्री साइन दिखाने का वास्तव में मक़सद क्या था । ये तो नहीं पता लेकिन समर्थकों में इसको लेकर खुशी थी। 

वहीं हेमा मालनी की बेटी ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीरे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा , बंसती समय के साथ आगे बढ़ रही है.. तांगा से ट्रेक्टर तक। '' हालांकि बाद में उनकी बेटी ने इस फोटो को डीलीट कर दिया।  


बता दें हेमा मालिनी बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव 2014 मथुरा से ही कंटेस्ट कर चुकी है। जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी। इससे पहले वह 2003-2009 तक वे बीजेपी से राज्यसभा सांसद भी रह चुकी है।

यह भी पढ़े- मोदीजी के अलावा किसी और का सत्ता में आना देश के लिये खतरनाक : हेमा मालिनी

Advertisement

Published April 5th, 2019 at 22:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo