Advertisement

Updated December 11th, 2018 at 14:20 IST

छत्तीसगढ़ में BJP को तगड़ा झटका, रूझानों से रिकॉर्ड जीत की ओर कांग्रेस

रूझाने के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. छत्तीसगढ़ में हुए उलटफेर को देखकर हर कोई चौंक जाएगा.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

जैसे-जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ रही है. सियासतदानों की दिल क धड़कने तेज होती जा रही है. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को 'सत्ता का सेमीफाइनल' के तौर पर देखा जा रहा है. पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर नतीजों की तस्वीरें साफ होने लगी है.

ऐसे में हर किसी का इंतजार खत्म होता दिखाई दे रहा है. चुनाव में सभी पार्टियां फतेह करने का दंभ भर रही थी. हालांकि फिलहाल के रूझानों के मुताबिक तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है. लेकिन मध्यप्रदेश की गद्दी पर सस्पेंस लगातार बरकार है.

उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. लेकिन छत्तीसगढ़ की तस्वीर कुछ अलग ही नज़ारा बयां कर रही हैं. पिछले  सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी यहां काफी बड़े अंतर से पिछड़ती दिखाई दे रही है. फिलहाल के रूझाने के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. छत्तीसगढ़ में हुए उलटफेर को देखकर हर कोई चौंक जाएगा. किसी ने सोचा नहीं था कि इतने लंबे वक्त से सत्ता की कुर्सी पर विराजमान बीजेपी को इतने बड़े झटके का सामना करना पड़ सकता है.

छत्तीसगढ़ में फिलहाल की तस्वीरों की बात करें तो कांग्रेस प्रचंड बहुमत की सरकार बनाती दिखाई दे रही है. अब तक के आए रूझानों में कांग्रेस ने 53 सीटों के साथ काफी बढ़त बनाए हुआ है. पिछले चुनाव 2013 के मुकाबले कांग्रेस को करीब 14 सीटों का फायदा होता दिखाई दे रहा है.

पांचों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीरें साफ होती जा रही है. ऐसे में चुनाव के नतीजों पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. हर किसी को इस दिन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था.

वहीं अगर बीजेपी की बात करें तो अबतक के रूझानों में भारतीय जनता पार्टी ने कुल 29 सीटों पर बढ़त बना रखी है. पिछले विधानसभा चुनाव के तुलना में इस बार बीजेपी को करीब 20 सीटों का भारी नुकसान होता नजर आ रहा है. वहीं मायावती की पार्टी BSP और अजीत जोगी के गठबंधन की बात करें तो उनके खाते में कुल 7 सीटें जाती दिख रही हैं. इसके अलावा अन्य की झोली में 1 सीट जाती दिखाई दे रही है.

गौरतलब है कि कहा जा रहा था कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होगी और पहली बार यहां किंगमेकर किंग से ज्यादा अहम होने जा रहे है.

लोगों ने बीएसपी और जोगी के गठबंधन को किंगमेकर करार दिया था. हालांकि कांग्रेस यहां रिकॉर्ड जीत की तरफ आगे बढ़ रही है.

बता दें, छत्तीसगढ़ में पहले चरण में राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले की 18 सीटों के लिए इस महीने की 12 तारीख को मतदान हुआ था. इस दौरान इस क्षेत्र के 76 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया था. वहीं  राज्य के 19 ज़िलों के 72 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवबंर को मतदान हुआ था.

साल 2013 के चुनाव में 90 सदस्‍यीय राज्य विधानसभा में बीजेपी को 49 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस उससे सिर्फ 10 सीटें पीछे 39 पर थी.

Advertisement

Published December 11th, 2018 at 14:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 दिन पहलेे
11 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Hospital beds
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo