Advertisement

Updated May 3rd, 2021 at 07:56 IST

बंगाल चुनाव: EC ने नंदीग्राम में दोबारा मतगणना को किया इनकार, शुभेंदु अधिकारी की कार पर हमला

तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम के चुनाव परिणाम को लेकर चुनाव आयोग से दोबारा मतगणना की मांग की।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम के चुनाव परिणाम को लेकर चुनाव आयोग से दोबारा मतगणना की मांग की, हालांकि चुनाव आयोग ने  इस मांग को इनकार कर दिया। नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव लड़ा था। इस चुनाव ममता बनर्जी शुभेंदु अधिकारी से हार गई है। 

चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद टीएमसी में भ्रम पैदा हो गया। टीएमसी ने दावा किया कि ममता बनर्जी चुनाव जीत गई थी। 

टीएमसी नेताओं ने मुख्य चुनाव अधिकारी से वोटों की फिर से मतगणना की मांग की। पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखा जिसमें कहा गया था कि ममता बनर्जी ने वोटों की फिर से गिनती के लिए मांग की है।

टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतगणना प्रक्रिया को को दोषी बताया है। इसके साथ पत्र में टीएमसी ने आरोप लगाया कि ईवीएम में छेड़छाड़ और अवैध वोट है। इसके साथ ही कहा कि टीएमसी ने कई अन्य आरोपों के कारण वोटों की कमी की मांग की है। ममता बनर्जी ने अपनी ब्रीफिंग में कहा था कि उन्होंने नंदीग्राम के फैसले को स्वीकार कर लिया है, लेकिन बाद में इस पर पुनर्विचार की मांग प्रकट हुई।

पत्र में यह भी दावा किया गया कि नंदीग्राम के रिटर्निंग अधिकारी ने टीएमसी की दोबारा मतगणना की मांग से इनकार कर दिया। इस पत्र पर टीएमसी राज्यसभा के नेता डेरेक ओ ब्रायन, कल्याण बनर्जी, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम और अतीन घोष ने हस्ताक्षर किए हैं।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में TMC को मिली बढ़त, शरद पवार बोले- 'ममता बनर्जी को जीत की बधाई'

शुभेंदु अधिकारी की कार पर हमला

वहीं इस बीच खबर मिली है कि हल्दिया में शुभेंदु अधिकारी की कार पर हमला किया गया। उनकी कार पर लाठी-डंडे से हमला किया। कार पर ईंट पत्थर भी फेंके गए।

शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर कहा कि "तृणमूल बंगाल में आतंक का माहौल बनाना चाहती है। आज मेरी कार पर हल्दिया में हमला हुआ, तृणमूल ने जमीनी स्तर पर उपद्रव किया। पत्थर फेंककर कार के शीशे तोड़ने का प्रयास किया गया। यदि आपको ऐसी घटना का सामना करना पड़े। एक जनप्रतिनिधि के रूप में भी, तो बंगाल के आम लोगों की सुरक्षा कहाँ है?”

 

Advertisement

Published May 3rd, 2021 at 07:56 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
6 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo