Advertisement

Updated December 12th, 2018 at 15:13 IST

LIVE: क्या हार में, क्या जीत में, संघर्ष पथ पर जो मिला, यह भी सही, वह भी सही- शिवराज चौहान

राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों का नतीजा.

Reported by: Neeraj Chouhan
Shivraj Singh Chouhan (File | PTI)
Shivraj Singh Chouhan (File | PTI) | Image:self
Advertisement

पांच विधानसभा चुनावी राज्य मध्य़प्रदेश , राजस्थान , मिजोरम और तेलंगाना के परिणाम का दिन है. इन नतिजों में पूरे देश की नजर लगी है. इन विधानसभा चुनावों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच लोकसभा चुनाव 2019 का सेमीफाइनल माना जा रहा है.

यहां देखें लाइव अपडेट.... 

1.30AM: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां राजभवन में राज्यपाल से भेंट की और मध्यप्रदेश में पार्टी की सरकार बनाने का दावा पेश किया.

1.25AM: कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए बुधवार को कहा कि यह भाजपा की ‘नकारात्मक राजनीति’ पर जीत मिली है.

1.00AM: सूत्रों के मुताबिक खबर:  

  • विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी ने बुलाई नेशनल कॉउंसिल की मीटिंग
  • 12 और 13 जनवरी को दिल्ली में होगी बीजेपी नेशनल काउंसिल की मीटिंग
  • 2019 के चुनाव पर होगा मंथन​​​​​​​
  • मीटिंग में जिले स्तर तक के पदाधिकारी होंगे शामिल.

12:35AM: आज शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल आनंदबीन पटेल को अपना इस्तीफा दे दिया...

12.25AM:  कांग्रेस नेता कमलनाथ सिंह ने कहा कि इस चुनाव में सभी वर्ग को लोगोंं ने समर्थन किया. 

11.48 AM: दोपहर एक बजे कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे. यह एक सौजन्य भेंट होगी. उन्होंने बताया कि चार बजे पर्यवेक्षक एके एंटनी के साथ हमारे विधायकों की बैठक होगी और इस बारे में राहुल गांधी को जानकारी दी जाएगी.-  शोभा ओझा, कांग्रेस

11.40AM: क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं. संघर्ष पथ पर जो मिला, यह भी सही, वह भी सही.- शिवराज सिंह

11: 35 AM: शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमलोग बहुमत हासिल नहीं कर पाए और हम सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे. मैं राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं.

11.19AM:  बसपा सुप्रीमो मायावती जी ने भी मप्र में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया. इसके पूर्व कल सपा प्रमुख अखिलेश यादव जी व सभी निर्दलीय विधायक भी मप्र में कांग्रेस को समर्थन दे चुके हैं. कांग्रेस अब बहुमत के लिये ज़रूरी आँकड़ा 116 से आगे बढ़ते हुये 121 पर पहुँची.  सभी का आभार - मध्यप्रदेश कांग्रेस

11.05AM: समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का समर्थन करती हैं- अखिलेश यादव

10.53 AM: मध्यप्रदेश के राज्यपाल से 12 बजे मिलेंगे कांग्रेसी नेता कमलनाथ और ज्योतिराज सिंधिया... 

10.48 AM: मायावती के कांग्रेस को समर्थन के ऐलान के बाद बोले दिग्विजय सिंह - आदरणीय बहन जी को मप्र में कॉंग्रेस को समर्थन देने के लिये हार्दिक धन्यवाद. कॉंग्रेस ने सदैव श्रद्धेय बाबा साहब और मान्यवर काशीराम जी के सपनों को पूरा करने का प्रयास किया है.

10.42 AM: हम बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस सरकार का समर्थन करेंगे. हम राजस्थान में भी कांग्रेस का समर्थन करेंगे.

10.38 AM: मायावती ने कहा है कि वो मध्य प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन देगी. राज्य में पार्टी के दो विधायक हैं.

10.36 AM:  बीएसपी ने कांग्रेस और बीजेपी से कड़ा मुकाबला किया. हालांकि हम ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब नहीं रहे- मायावती

10.30 AM: एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता गुस्से में थी- मायावती

10.26 AM: बीजेपी से नाराजगी का फायदा कांग्रेस को मिला है- मायावती

10.23AM-  मायावती बोली कि बीजेपी अपनी गलत नीतियों की वजह से हारी.

10.20 AM-  बीएसपी चीफ मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं.

10: 10AM- मध्यप्रदेश में कांग्रेस के CM उम्मीदवार को लेकर बना हुआ सस्पेंस, तीसरे नाम पर हो सकता विचार- सूत्र

 


मंगलवार रात तक की अपटेड

10. 10 PM - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की जीत पर दी बधाई.

10.05 PM - बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना में जीत के लिए टीआरएस और केसीआर को बधाई दी.

9.11 PM - राजस्थान में बीजेपी के हार पर बोली वसुंधरा राजे - 'राजस्थान विस चुनाव में सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे पूरा  विश्वास है कि आप सभी जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरकर जनसेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.''

8. 45 PM - राजस्थान में बीजेपी के हार पर बोली वसुंधरा राजे - 'सदन में जनता की आवाज बनकर बैठेंगे. मैं सब प्रदेशवासियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभार जताना चाहती हूं, जिन्होंने हमारा साथ दिया.'

 

08.10 PM - 2019 के लोकसभा चुनाव के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, 'मेरे लिए 2014 का चुनाव सबसे अहम था. उस चुनाव से मैंने बहुत कुछ सीखा.'

 

08.05 PM - कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आप बब्बर शेर हो. आपने करके दिखा दिया - राहुल गांधी 

08.02 PM - कर्जमाफी सपोर्टिंग स्टेप है. समाधान नहीं है.. हम समाधान भी करके दिखाएंगे - राहुल गांधी 

08.00 PM -नरेंद्र मोदी जी खुद भ्रष्ट है.. इसी वजह से हमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत मिली है - राहुल गांधी 

 7.45 PM - अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ,  मोदी राज की उलटी गिनती शुरू हो गयी.

6.45 PM - कांग्रेस ने तीन राज्यों में जबरदस्त प्रदर्शन का क्रेडिट देश के लोगों को दिया. ट्वीट कर कहा - 'लोकतंत्र की जीत. थैंक्यू इंडिया. आप लोगों ने नफरत और प्यार में प्यार को चुना. हिंसा और शांति में शांति को चुना. झूठ और सच में सच की जीत हुई.' 

 

5. 50 PM - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य में बीजेपी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा.  

5.45 PM - सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा - 'अबकी बार, खो दी सरकार '

5.30 PM - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य में बीजेपी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा.  

 4.55 PM- ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा - ये जनता का फैसला है , जनता की जीत है . लोकतंत्र में हमेशा जनता मैन ऑफ द मैच होती है.

 4.30 PM - राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्थायी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस की मदद करने का ऐलान  किया. 

4.15 PM - तेलंगाना विधानसभा चुनाम में जीत की ओर टीआरस, सीएम के. चंद्रशेखर राव पहुंचे पार्टी दफ्तर
 4.00 PM - राजस्थान में कल विधायक दल की बैठक 

3. 30 PM - छत्तीसगढ़ में बीजेपी हार की ओर. कांग्रेस 62 और बीजेपी 13 सीटों पर आगे.

2. 57 PM - राजस्थान के झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे ने जीत दर्ज की .

2.45 PM -  मिजोरम के भावी CM ज़ोरमथंगा का ऐलान, ‘’बिना समर्थन के सरकार बनाएगी MNF’’  

 

2.30 PM - पूर्वतोर के राज्यों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ ,

2.15 PM- राजस्थान और छत्तीसगढ़ में रूझानों में कांग्रेस को बहुमत 

1.45 PM - मध्यप्रदेश में फिर बदला आंकड़ा. बीजेपी 109 और कांग्रेस 111 सीटों पर आगे.

1.20 PM - रुझान को देखते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बंघेल ने कहा- 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़.'  

01.07 PM - देश में बीजेपी के खिलाफ माहौल,  राजस्थान में स्पष्ट तौर पर सरकार बनाएंगे - कांग्रेस नेता सचिन पायलट 

12.58 PM-  मध्यप्रदेश में और करीबी हुआ मुकाबला, कांग्रेस 111 और बीजेपी 108 सीटों पर आगे 

12.45 PM - 2019 के फाइनल मैच का यह असली संकेत है. लोकतंत्र में हमेशा ही जनता ‘‘मैन ऑफ द मैच’’ होती है : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

12. 35 PM - जबलपुर से बीजेपी को राहत की खबर,जबलपुर की 5 सीटों पर बीजेपी आगे . 

12. 15 PM- मैं नहीं मानता कि ये कांग्रेस की जीत है, लेकिन यह बीजेपी सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश है- संजय राउत, शिवसेना

11.55 AM - मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर जारी है.

11.25 AM- मध्यप्रदेश में बीजेपी  100 , कांग्रेस 116 , अन्य 14 सीटों पर आगे 

11.15 AM-  रुझान यह स्पष्ट हैं कि राजस्थान में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बना रही है, पिछली बार हमारे पास 21 सीटें थीं. हमें अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा करनी चाहिए.- सचिन पायलट

10.55 AM-  राजस्थान में कांग्रेस 99 , बीजेपी 82 , अन्य 18 सीटों पर आगे.

 10.32 AM- छत्तीसगढ़ के ताजा रुझानों में कांग्रेस पहुंची 50 के पार .

10.30 AM - मध्यप्रदेश में बीजेपी  99 , कांग्रेस 107 , अन्य 14 सीटों पर आगे 

10.20 AM - तेलंगाना में टीआरएस  85 सीटों पर और कांग्रेस 22 सीटों पर ही आगे.

10 . 15 AM - एमपी में कांटे की टक्कर में बीजेपी निकली आगें

10.00 AM - राजस्थान में कांग्रेस 92 , बीजेपी 78 , बीजेपी 2 और अन्य 8 सीटों पर आगे 

9. 55 AM - मध्यप्रदेश में बीजेपी  99 , कांग्रेस 107 , अन्य 14 सीटों पर आगे 

9. 50 AM -मिजोरम में एमएनएफ 22 कांग्रेस 13 , बीजेपी 2 सीटों पर आगे.

9. 45 AM - मिजोरम में एमएनएफ 22 कांग्रेस 13 , बीजेपी 2 सीटों पर आगे.

9. 45 AM - छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भाजपा के रमन सिंह 145  वोट से आगे, 13 इवीएम  की गणना, एक  बाकी 

9. 40 AM - छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ विधानसभा से 958 वोट से कांग्रेस से अनूप नाग आगे. 

9.36 AM-  राजस्थान में कांग्रेस 88 , बीजेपी 76 , अन्य 11 सीटों पर आगे 

9.30  AM -  मध्यप्रदेश में बीजेपी  58 , कांग्रेस 68, अन्य 8  सीटों पर आगे.

 9.27  AM -छत्तीसगढ़ के आए रुझान - बीजेपी  31 , कांग्रेस 35 , BSP+ 6 सीटों पर आगे. 

9.25 AM - मिजोरम में सीटों के आए रुझान :  एमएनएफ 16 , कांग्रेस 13 , बीजेपी 2 सीटों पर आगे.

9.20 AM - CM रमन सिंह ने झूठे नारे लगाए, ना छत्तीसगढ़ का विकास किया ना राजनांदगांव का : करुणा शुक्ला

9.12 AM-  राजस्थान में निवर्तमान सीएम वसुंधरा राजे झालावाड़ सीट से आगे चल रही हैं .

9.00AM- मध्य प्रदेश में बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं .

8.55 AM - छत्तीसगढ़ में बीजेपी  15 , कांग्रेस 16, BSP+ 4 सीटों पर आगे 

8. 50-  मध्यप्रदेश के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को मिली बढ़त ..

08. 48 AM -राजस्थान में कांग्रेस 43 , बीजेपी  28 , अन्य 2 सीटों पर आगे 

08. 44 AM - राजस्थान में कांग्रेस 35 , बीजेपी  19 , अन्य 2 सीटों पर आगे 

08. 43 AM -छत्तीसगढ़ में बीजेपी  12, कांग्रेस 17, मायवती 2 सीटों पर आगे 

08. 37 AM - तेलंगाना में  TRS 8 , कांग्रेस 13  तो बीजेपी 2 सीटों पर आगे

08. 35 AM - राजस्थान में कांग्रेस 25 , बीजेपी  9 सीटों पर आगे .. 

08.34 AM - छत्तीसगढ़ में बीजेपी  4 , कांग्रेस 10 , मायवती 2 सीटों पर आगे 

08.32 AM - राजस्थान में कांग्रेस18 , बीजेपी  7 सीटों पर आगे 

08. 31 AM - तेलंगाना में  TRS 6 , कांग्रेस 6  तो बीजेपी 1 सीट पर आगे.

08.30 AM - तेलंगाना में  TRS 3, कांग्रेस 2 सीटों पर आगे.

08.27 AM -राजस्थान में कांग्रेस 7, बीजेपी  5 सीटों पर आगे .

08.25 AM - राजस्थान में कांग्रेस 4 , बीजेपी  3 सीटों पर आगे.

08.20 AM- राहुल गांधी के घर के बाहर जीत की कामना के साथ हवन किया जा रहा है.

08.12 AM-  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 1 , बीजेपी 1 पर आगे .

08.07 AM-  तेलंगाना में पहला रुझान  TRS के पक्ष में .

8.05 AM - नतीजों के पहले सिंधिया का बयान - पहले नतीजे फिर सीएम तय होगा . 

08.00 AM-  पांच राज्यों में वोटो की गिनती शुरु हो गई है. 

07.54 AM -  मध्यप्रदेश - सत्ता में 15 से काबिज बीजेपी को एक फिर से है राजतिलक की उम्मीद.

7. 40 AM - छत्तीसगढ़ - रमन सिंह ने चौथी बार सरकार बनाने का किया दावा .

07 14 AM - मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

07.08 AM- मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि मतगणना की शुरुआत डाक मतों की गिनती से होगी और उसके बाद ईवीएम से गणना की जाएगी .

06. 40 AM - एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में पार्टी दफ्तार पहुंचे. 

06. 38 AM - मतगणना से पहले त्रिपुर सुंदरी मंदिर के लिए निकली वसुंधरा राजे.

वहीं 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा के हुए मतदान की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी.  CVOTER के एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी को यहां भी करारी हार का सामना करना पड़ रहा है. आकड़ों के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस 105 सीट पर जीत का झंडा फहराती दिखाई दे रही है.


इधर तेलंगाना (119 सीट )में एक्जिट पोल में टीआरएस और कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन ने बीच मुकाबला है. यही मामला मिज़ोरम (40 सीटों) का है यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस और मिजो नेशनल फ्रंट के बीच कांटे की टक्कर है .

Advertisement

Published December 12th, 2018 at 12:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo