Advertisement

Updated February 20th, 2023 at 15:03 IST

Meghalaya Election: गृहमंत्री अमित शाह का मेघालय दौरा कल, चुनावी रैली में भरेंगे हुंकार

Meghalaya Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को शिलांग में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

Reported by: Rupam Kumari
| Image:self
Advertisement

Meghalaya Election: मेघालय में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगी हैं। बीजेपी भी अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रही है। इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को शिलांग में दो चुनावी रैलियों में हुंकार भरेंगे। शाह मेघालय के पिनथोरुमखरा में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

मेघालय BJP अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने अमित शाह के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को शाह मेघालय दौरे पर आएंगे। अपने दौरे पर वो शिलांग में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। शिलांग में पहली चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद पिनथोरुमखरा में दूसरी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अर्नेस्ट मावरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी भी 24 फरवरी को मेघालय दौरे पर आएंगे और शिलांग में रोड़ शो करेंगे।

 

27 फरवरी को मेघालय में मतदान

बता दें कि मेघालय विधानसभा की 60 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होंगे। बीजेपी इस बार सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। चुनाव के लिए 375 उम्मीदवार मैदान में हैं। पिछले चुनाव में मेघालय में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। कांग्रेस 21 सीट हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन बहुमत हासिल नहीं कर पाई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

37 महिला उम्मीदवार मैदान में 

बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैंं तो सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 37 महिला उम्मीदवार भी इस बार मैदान में है। युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) ने 47 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।  सभी दल अपने स्तर पर चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में मेघालय में रोमाचंक मुकाबला देखने को मिल सकता है। 

मेघालय और नगालैंड दोनों ही जगहों पर 27 फरवरी को चुनाव होंगे और 2 मार्च को नतीजे आएंगे। गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को नागालैंड दौरे पर हैं। शाह नगालैंड के पूर्वी जिले मोन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। 

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह का उद्धव ठाकरे पर निशाना, ‘EC ने सत्यमेव जयते को चरितार्थ किया’

Advertisement

Published February 20th, 2023 at 15:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

12 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo