Advertisement

Updated April 13th, 2021 at 14:38 IST

अमित शाह बोले- TMC समेत अन्य दलों ने की दार्जिलिंग की अनदेखी, डबल इंजन की सरकार बनने पर होगा विकास

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की। साथ ही ममता सरकार पर चौतरफा हमला किया। उन्होंने दार्जिलिंग के चाय बागानों में काम करने वाले श्रमिकों के वेतन में बढ़ोतरी की बात कही।

बीजेपी नेता ने कहा, 'हम चाय बागान के श्रमिकों का वेतन बढ़ाकर 350 रुपए तक करेंगे। दार्जिलिंग में पीने के पानी की समस्या है, उसे दूर करने लिए हम 600 करोड़ रुपए निवेश करेंगे। उत्तर बंगाल के अंदर केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगे।'

वहीं उन्होंने ममता सरकार पर दार्जिलिंग की अनदेखी करने का आरोप लगाया। शाह ने कहा, 'आजादी के बाद से कांग्रेस, कम्युनिस्ट और ममता ने दार्जिलिंग के विकास पर पूर्ण विराम लगा दिया है। देश बहुत आगे निकल गया, मेरा दार्जिलिंग वहीं का वहीं रह गया।'

उन्होंने TMC पर BJP और गोरखा एकता को तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'बंगाल चुनाव हम सभी की एक प्रकार से परीक्षा है। ममता बनर्जी ने एकता को तोड़ने का घिनौना प्रयास किया है। तृणमूल को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।'

वहीं उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा सरकार बनते ही आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मुकदमों को हम लेंगे। सत्ता परिवर्तन होते ही हम गोरखा की समस्याओं को सुनेंगे उनका समाधान करेंगे।  

उन्होंने कहा- राज्य में डबल इंजन की सरकार के बनने के बाद गोरखा लोगों की समस्या का समाधान होगा। आप लोगों को विद्रोह करने की जरूरत नहीं है। दार्जिलिंग की तीन सीटें बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हम 197 सीटें अन्य जगहों से और तीन सीटें दार्जिलिंग से जीतेंगे।

आपको बता दें, बीजेपी ने राज्य में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा किया है। वहीं राज्य में चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं, इन चार चरणों से बीजेपी को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। वहीं अभी चार चरणों के चुनाव होने बाकी हैं। वहीं पांचवा चरण 17 अप्रैल को होगा। चुनावी नतीजों की बात करें तो वो 2 मई को आएंगे।

इसे भी पढ़ें: कोरोना: DCGI ने रूसी वैक्सीन Sputnik V के आपातकाल इस्तेमाल को दी मंजूरी

इसे भी पढ़ें: CM केजरीवाल की केंद्र से अपील; कहा- बढ़ रहा है कोरोना, CBSE की परीक्षाएं की जाए रद्द
 

Advertisement

Published April 13th, 2021 at 14:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo