Advertisement

Updated December 13th, 2018 at 15:34 IST

1984 दंगे का हवाला देते हुए सिरसा ने राहुल गांधी को चेताया, कहा- कमलनाथ को CM बनाया तो...

अकाली दल के नेता और दिल्ली के विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को 1984 के सिख दंगा का हवाला देते हुए कड़ी चेतावनी दी है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के किले पर जीत का परचम लहराने के बाद कांग्रेस पार्टी अब मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने के लिए तैयार है. इस बीच अकाली दल के नेता और दिल्ली के विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को 1984 के सिख दंगा का हवाला देते हुए कड़ी चेतावनी दी है.

मध्यप्रदेश का सिंहसान किसके नाम होता है. इसे लेकर फिलहाल तो सस्पेंस बरकरार है. हर कोई टक-टकी लगाकर बैठा है कि आखिर यहां किसका राजतिलक होगा. फिलहाल इस सस्पेंस पर अंतिम फैसला खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लेंगे. इस बीच सिरसा ने गांधी परिवार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि 1984 के दंगों की साजिश गांधी निवास में रची गई थी.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सीएम की कुर्सी के लिए कमलनाथ रेस में सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे है. लेकिन सिरसा ने कलमलाथ और कांग्रेस पार्टी पर 1984 दंगे में कथित भागीदारी का हवाला दिया है. और मुख्यमंत्री की कुर्सी से कमलनाथ को दूर रखने की बात कही है. 

अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'सत्ता में आते ही गांधी परिवार द्वारा 1984 सिख विरोधी दंगे के आरोपियों को बचाने का प्रयास. कमलनाथ को मुख्यमंत्री की कुर्सी तोहफ़े में देना राहुल गांधी की बहुत बड़ी भूल.'

सिरसा ने गुरुवार सुबह राहुल गांधी को ट्वीट करके ये चेतावनी दी. 

उन्होंने कहा, "यदि आप कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाते हैं, तो आपको फैसले के लिए पश्चाताप करना पड़ेगा. ये 1984 में 8000 लोगों के लिए हमारा वादा है."

सिरसा ने कहा, "हम डरने वाले नहीं हैं. हमारे पास भावनाएं हैं."

हालिया विधानसभा चुनावों के बाद सांसद राज्य में 114 सीटें जीतने वाली कांग्रेस अकेली सबसे बड़ी पार्टी है. वो सिर्फ मौजूदा सत्तारूढ़ बीजेपी को उखाड़ फेंकने में कामयाब रही. बीजेपी ने इस बार 109 सीटें जीतीं हैं. फिलहाल कमल नाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर मुख्यमंत्री के पद के लिए सस्पेंस बरकरार है.

Advertisement

Published December 13th, 2018 at 15:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
9 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
VBA Chief Prakash Ambedkar
1 घंटे पहलेे
Bansuri Swaraj
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo