Advertisement

Updated March 13th, 2019 at 10:13 IST

आतंकी मसूद को 'जी' कहने पर विरोध, कांग्रेस के गढ़ अमेठी में राहुल के खिलाफ लगे पोस्टर

इससे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस विवादित बयान से उनकी काफी किरकिरी हो चुकी है। वहीं बीजेपी इस मुद्दे पर राहुल गांधी को हर जगह घेर रही है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

आतंकी मसूद अजहर को जी कहना कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए काफी महंगा पड़ रहा है। राहुल के गढ़ यानि अमेठी में उनके खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए हैं, जिसमें लिखा है कि जो आतंकवादी को जी कहे ऐसा सांसद अमेठी को नहीं चाहिए।

इससे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस विवादित बयान से उनकी काफी किरकिरी हो चुकी है। वहीं बीजेपी इस मुद्दे पर राहुल गांधी को हर जगह घेर रही है।

एक तरफ जहां सियासी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी अखाड़े में कूद पड़ी है तो वहीं पहले से ही हिचकोले खा रही कांग्रेस पार्टी को शुरूआती दौर में ही कई झटके एक साथ लग गए हैं।

यूपी में कांग्रेस अलग-थलग नजर आ रही तो वहीं दिल्ली के दंगल में भी पार्टी को अकले ही दांव आजमाना पड़ेगा वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस की हालत बेहद पतली नजर आ रही है यहां महाराष्‍ट्र में नेता विपक्ष राधाकृष्‍ण विखे के बेटे सुजय BJP में शामिल हो गए हैं तो वहीं प्रकाश अंबेडकर ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली है।

ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि इस तरह से कैसे कांग्रेस पार्टी लोकसभा 2019 में जीत का परचम लहरा पाएगी और सवाल ये भी कि कांग्रेस को और कितने झटके लगने वाले हैं।

2019 का चुनावी बिगुल बज चुका है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुंकार मार रहे हैं। उनकी सभाओं में हज़ारों की भीड़ जुट रही है और ये भीड़ उन्हें रिस्पॉन्ड भी कर रही है, वो भी तब.. जब वो एक दिन में दो-दो, तीन-तीन सभाएं कर रहे हैं। 

माया का कांग्रेस को 'तमाचा'

मायावती ने कांग्रेस को करारा झटका दे दिया है। मायावती ने दो टूक कहा है कि उनकी पार्टी किसी भी राज्य में कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं करेगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कुल 80 सीटें हैं, 2014  में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 73 सीटों पर जीत मिली थी। समाजवादी पार्टी को 5 और कांग्रेस के खाते में महज़ 2 सीटें गई थी।

महाराष्ट्र में कांग्रेस को 'ठेंगा' 

महाराष्ट्र में भी कांग्रेस की नैया डूबती नज़र आ रही है। महाराष्ट्र कांग्रेस के कद्दावर नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल बीजेपी में शामिल हो गए। लोकसभा में सीटों के लिहाज से महाराष्ट्र दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। यहां बीजेपी और शिवसेना में गठबंधन हो चुका है। यहां बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है... और शिवसेना 23 सीटों पर ताल ठोकेगी।

कांग्रेस और एनसीपी साथ चुनाव लड़ेंगे, लेकिन बीजेपी-शिवसेना के सामने इस गठबंधन की हालत पतली है। इसलिए राहुल गांधी को यहां छोटे दलों का सहारा था। हालांकि यहां बहुजन अघाडी पार्टी ने कांग्रेस को किनारे लगा दिया। पार्टी के सर्वेसर्वा प्रकाश अंबेडकर ने कहा है, कि वो सभी 48 सीटों पर लड़ेंगे। उन्होंने 22 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी।

गुजरात में झटके-पर-झटका

गुजरात कांग्रेस में भी भगदड़ है, पिछले तीन दिन में उसके चार विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। जिनमें जवाहर चावड़ा, पुरुषोत्तम साबरिया, कुंवरजी बावलिया और आशा बेन पटेल शामिल हैं।

दिल्ली में 'गड्ढे' में कांग्रेस

देश की राजधानी दिल्ली में भी कांग्रेस पार्टी की नैया डूबती नज़र आ रही है। कांग्रेस का आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं हो पाया, अब ऐसे में यहां तिकोना मुकाबला होगा और तिकोने मुकाबले में नरेंद्र मोदी को रोकना। कांग्रेस और ना अरविंद केजरीवाल दोनों के लिए काफी मुश्किल है।

Advertisement

Published March 13th, 2019 at 10:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
CM Yogi Adityanath will lead BJP's Lok Sabha elections campaign with first mega rally in Mathura.
33 मिनट पहलेे
NIA
46 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo