Advertisement

Updated April 22nd, 2019 at 10:40 IST

पिता आज़म खान के बाद बेटे अब्दुल्ला का विवादित बयान, ''अली-बजंरगबली चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं'

रामपुर सपा नेता आजम खान का बेटा अब्दुल्लाह आजम ने एक सभा में कहा कि इलेक्शन विकास के नाम पर अगर हुआ होता तो 2014 और 2017 में मोदी जी आप नहीं जीत पाते। 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

यूपी के रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा पर बदजुबानी के चलते समाजवादी नेता आजम खान की खूब किरकिरी हुई, यहां तक कि चुनाव आयोग से आज़म खान को बैन भी झेलना पड़ा, लेकिन लगता है कि इससे उनके बेटे पर कोई असर नहीं पड़ा। 

दरअसल रामपुर में रामपुर में प्रचार के आखिरी दिन अब्दुल्ला खान ने एक रैली के दौरान इशारों में जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें अली और बजरंगबली दोनों की जरूरत है, लेकिन अनारकली की नहीं।

रामपुर सपा नेता आजम खान का बेटा अब्दुल्लाह आजम ने एक सभा में कहा कि इलेक्शन विकास के नाम पर अगर हुआ होता तो 2014 और 2017 में मोदी जी आप नहीं जीत पाते। 

अब्दुल्लाह आजम ने कहा कि अली और बजरंगबली का झगड़ा करा दिया अली भी हमारे हैं और बजरंगबली भी हमारे हैं, हमें अली भी चाहिए बजरंगबली भी चाहिए मगर अनारकली नहीं चाहिए। 

आजम ने जनता को एक किस्सा सुनाते हुए कहा मेरे पापा ने कहा था कि पढ़ लिखकर एक बड़े अधिकारी बनना लेकिन एक दिन घर के बेडरूम  के पास से जब मैं गुजर रहा था तो मैंने अंदर जो आवाज सुनाई दे रही थी उसको दरवाजा खोल कर देखा और वह आवाजें ऐसी थी जिसे आप सुन नहीं सकते एक बड़े अधिकारी सर झुकाए खड़े थे और उसी दिन मैंने फैसला कर लिया अब मुझे अधिकारी नहीं बनना है अब आजम खां बनना है।

बता दें, इससे पहले जया प्रदा पर विवादित टिप्पाणी को लेकर आजम खान का खासा विरोध हुआ था । उन्होंने जन सभा के दौरान जयाप्रदा पर निशाना साधते हुए कहा था, 'जिसको हम ऊंगली पकड़ कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपना प्रतिनिधित्व कराया... उनकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है.'

जिसके बाद चुनाव आयोग ने आजम खान को 72 घंटों के लिए बैन कर दिया था।

 

Advertisement

Published April 22nd, 2019 at 10:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo