Advertisement

Updated December 7th, 2018 at 23:18 IST

Telangana Exit Poll : तेलंगाना में चंद्रशेखर राव की TRS को मिलेगा बहुमत! कांग्रेस गठबंधन को झटका...

जिन 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं उनमें तेलंगाना सबसे नया है. ये राज्‍य 2014 में अस्तित्‍व में आया था.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. इस चुनाव को आगामी लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है ऐसे में चुनाव के नतीजों पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. हर किसी को 11 दिसंबर का बड़े ही बेताबी से इंतजार है. चुनाव के नतीजों का ऐलान आगामी 11 दिसंबर को होने वाला है.

ये चुनाव जितना केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है, उतना ही देश में तेजी से सिकुड़ती कांग्रेस के लिए लाइफलाइन भी बन सकता है.. राजनीतिक पंडित समय- समय पर अपने हिसाब चुनावी नब्ज को पकड़ने की कोशिश करते हैं और मतदान खत्म होने के साथ ही संभावित आकड़ों के साथ जनता के सामने आते हैं. इसी कड़ी में सी- वोटर एग्टिज- पोल के हिसाब मध्यप्रदेश का मुकाबला काफी कड़ा होता दिखा रहा है. 

जिन 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं उनमें तेलंगाना सबसे नया है. ये राज्‍य 2014 में अस्तित्‍व में आया था. जिसके बाद अलग राज्‍य की मांग को लेकर आंदोलन चलाने वाली पार्टी तेलंगाना राष्‍ट्र समिति के प्रमुख के चंद्रशेखर राव (KCR) मुख्‍यमंत्री बने. राज्‍य में दूसरी बार विधानसभा चुनाव 2019 में होना था. लेकिन सीएम केसीआर ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही सितंबर 2018 में विधानसभा भंग कर दी.

तेलंगाना में 'जन की बात' के एग्जिट पोल के मुताबिक TRS दोबारा सत्ता में आने वाली है. आंकड़ो के मुताबिक TRS को 50 से 65 सीट तक मिलने के आसार हैं. कांग्रेस गठबंधन को 38 से 52 सीट मिलने की उम्मीद है. जबकि ओवैसी की पार्टी AIMIM के खाते में 5 से 7 सीट जाती दिखाई दे रही हैं. बीजेपी के पास 4 से 7 और अन्य की झोली में 3 से 7 सीट तक जाता दिखाई दे रहा है. 

गौरतलब है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 67 प्रतिशत मतदान रहा.  राज्य में 2.80 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं. पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है. इससे पहले 2014 में विधानसभा के चुनाव एकीकृत आंध्र प्रदेश में हुए थे. कड़ी सुरक्षा प्रबंधों के बीच सभी 119 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो चुका है. 

चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रजा कुतामी (जनता मोर्चा) गठबंधन बनाया है. इसमें तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा), तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) शामिल हैं. इस गठबंधन का मुकाबला कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भाजपा से है. दोनों दल अपने दम पर चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement

Published December 7th, 2018 at 19:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo