Advertisement

Updated April 1st, 2019 at 15:01 IST

चुनाव से पहले सीमेंट गोदाम से नोटों का जखीरा बरामद, DMK नेता की काली कमाई का खुलासा

चुनाव से पहले तमिलनाडु में नोटों का जखीरा बरामद हुआ है। जिसके बाद से सियासी खेमे में खलबली मच गई है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

चुनाव से पहले तमिलनाडु में नोटों का जखीरा बरामद हुआ है। जिसके बाद से सियासी खेमे में खलबली मच गई है। तमिलनाडु के वेल्लोर में वरिष्ठ नेता और DMK के कोषाध्यक्ष दुराई मुरुगन पर छापेमारी हुई। आयकर विभाग ने छापेमारी में सीमेंट गोदाम से करोड़ों रुपए बरामद किए।

बता दें, दुराई मुरुगन का बेटा काथिर आनंद वेल्लोर से चुनाव लड़ रहा है। आपको बताते हैं कि दुराई मुरुगन आखिर कौन है।

कौन है दुराई मुरुगन?

  • DMK नेता का नाम दुरई मुरुगन
  • DMK का कोषाध्यक्ष है मुरुगन
  • मुरुगन का बेटा चुनाव लड़ रहा है
  • वेल्लोर से चुनाव लड़ रहा काथिर आनंद
  • मुरुगन का बेटा है काथिर आनंद

तो सीमेंट गोदाम में नोटों का जखीरा बरामद हुआ है। DMK नेता दुरई मुरुगन की काली कमाई का खुलासा हुआ है। दरअसल ये भांडाफोड़ उस वक्त हुआ जब I-T विभाग ने DMK कोषाध्यक्ष दुराई मुरुगन के घर पर छापा मारा।

आपको पूरी कार्रवाई का एक-एक पहलू समझाते हैं। दरअसल चुनाव आयोग ने आयकर विभाग के साथ तमिलनाडु के वेल्लोर में वरिष्ठ नेता और DMK के कोषाध्यक्ष दुराई मुरुगन के घर पर छापेमारी की। 

चुनाव आयोग को गैर-अधिकारिक सूत्रों से सूचना मिली थी कि मुरुगन के घर पर धन की आवाजाही हो रही है। 

जिसके बाद आयकर विभाग की एक टीम DMK नेता के घर पहुंची। मुरुगन की कानूनी टीम ने आयकर अधिकारियों को उनके निवास स्थान पर पहुंचने पर कहा कि उनके पास छापेमारी के लिए उचित दस्तावेज़ नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें - PM मोदी की लताड़, कहा- ''कांग्रेस-NCP महामिलावट ने हमारे सपूतों के शौर्य का सबूत मांगा''

सत्ता का महामुकाबला यानि 2019 का लोकसभा चुनाव सिर पर है। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटे हुए हैं। सियासत में घमासान का दौर भी चरम पर है, लेकिन वोट के लिए सियासी दांव पेंच का अलग ही नज़ारा सामने आ रहा है। 

इसे भी पढ़ें - ऑपरेशन 'वोट का ठेका': बिहार शिवसेना प्रमुख कौशलेन्द्र शर्मा का सच देखिए

गौरतलब है कि दुराई मुरुगन का बेटा काथिर आनंद चुनाव में वेल्लोर से ही अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहा है। ऐसे में नोटों का जखीरा बरामद होने के बाद सवालों का किला खड़ा होना लाज़मी है।

Advertisement

Published April 1st, 2019 at 14:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo