Advertisement

Updated April 29th, 2019 at 14:40 IST

Lok Sabha Elections 2019 LIVE: चौथे चरण की 72 सीटों पर मतदान आज, कई दिग्गजों की किस्तम दांव पर

पिछले तीन चरण में कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है ...सात चरणों में होने वाले महामतदान में आज चौथे चरण का मतदान होने जा रहा है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व यानि लोकसभा चुनाव का लगभग आधा हिस्सा पूरा हो चुका है, सियासी महाभारत में सारे दल आमने- सामने हैं, किसका होगा राजतिलक और कौन दिल्ली की गद्दी पर राज करेगा 
इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं....तीन चरणों में मतदान के बाद आज चौथे चरण का मतदान होना है, पिछले तीन चरण में कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। सात चरणों में होने वाले महामतदान में आज चौथे चरण का मतदान होने जा रहा है।
 

चुनाव से जुड़ी हर अपडेट रिपब्लिक भारत पर LIVE :

UPDATE AT 02:09 PM

मतदान के बाद बोले सचिन तेंदुलकर- सभी को मतदान करना चाहिए। यह देश के लिए महत्वपूर्ण है। यह पहली बार है जब अर्जुन और सारा ने मतदान किया है

UPDATE AT 01:50 PM

परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर

UPDATE AT 01:30 PM

बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान

UPDATE AT 01:15 PM

पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान बवाल, बीजेपी ने चुनाव आयोग में की शिकायत

UPDATE AT 01:05 PM

महानायक अमिताभ बच्चन, पत्नी जया, बेटा अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ पहुंचे वोट देने

UPDATE AT 12:50 PM

"कोडरमा से रांची तक की रेल लाइन की मंजूरी अटल जी की सरकार ने करीब 20 साल पहले दी थी। फिर कांग्रेस की सरकार दिल्ली में आई और ये योजना ठप पड़ गई"- पीएम मोदी

UPDATE AT 12:45 PM

आज के नौजवानों, 21वीं सदी में पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं को मैं इनके मिशन महामिलावट से सतर्क करना चाहता हूं- पीएम मोदी

UPDATE AT 12:30 PM

जब ईमानदारी हो, साफ नीयत हो, तो बिना लूट-खसोट वाली सरकार भी चल सकती है और देश का विकास भी हो सकता है। आज इसी वजह से पूरा देश पूरे विश्वास के साथ अपने इस सेवक, अपने इस चौकीदार के साथ खड़ा है- पीएम मोदी

UPDATE AT 12:25 PM

याद करिए, आप लोग कभी सुनते थे कोयला घोटाला, कभी चीनी घोटाला, कभी हेलीकॉप्टर घोटाला, कभी राशन घोटाला, यहां तक की धरती के भीतर से जो खनिज निकलते हैं, उनमें भी ये लोग घोटाला कर जाते थे।- पीएम मोदी

 

UPDATE AT 12:20 PM

झारखंड के कोडरमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली

UPDATE AT 12:05 PM

उमा भारती से मिलकर भावुक हुई भोपाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा, फूट- फूट कर रोई

UPDATE AT 11:55 AM

  • मुंबई के एक पोलिंग बूथ में वोट डालने परिवार सहित पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

 

UPDATE AT 11:39 AM

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रिपब्लिक भारत की गाड़ी पर पथराव, महिला पत्रकार को भी बनाया निशाना

UPDATE AT 11:29 AM

गुरदासपुर से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल ने दाखिल किया नामाकंन, कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ से है मुकाबला

UPDATE AT 11:29 AM

UPDATE AT 11:15 AM

आसनसोल में हिंसा को लेकर चुनाव आयोग जाएगी भारतीय जनता पार्टी, बाबुल सुप्रियो की कार पर हुआ था हमला

UPDATE AT 11:01 AM

 

बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने किया बीजेपी की जीत का दावा, कहा- 'लोगों की भलाई सिर्फ बीजेपी कर सकती है'

UPDATE AT 10:45 AM

आसनसोल में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर महिलाओं को पार्टी के लिए वोट देने देने धमकी का आरोप दिया

 

UPDATE AT 10:20 AM

झारखंड: पलामू लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के जागूडीह क्षेत्र में बूथ संख्या 249 पर पहली बार मतदान हो रहा है। यह एक नक्सल प्रभावित इलाका है।

UPDATE AT 09:48 AM

उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातेड़कर ने डाला वोट

UPDATE AT 09:38 AM

ईस्ट वर्धमान में वोटों की हेराफेरी के आरोप, कथित तौर पर दूसरे के नाम पर डाले जा रहे हैं वोट

UPDATE AT 09:29 AM

रिपब्लिक टीवी से बोले बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रीयो- मेरी गाड़ी पर हमला हुआ, पोलिंग बूथ के कर्मचारी वहां पर कुछ नहीं कर रहें

UPDATE AT 09:17 AM

देश में 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के तहत् आज चौथे चरण का मतदान जारी है। मतदाताओं से अपील है कि वे सबसे पहले अपना वोट डालने का कर्तव्य निभायें।- मायावती

UPDATE AT 09:12 AM

बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रीयो ने कहा- 'हिंसा से मतदान पर असर पड़ेगा'

UPDATE AT 09:05 AM

मेरी राय में देश में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है और इन सब चीज को ठीक करने के लिए रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करना ही एकमात्र तरीका है : मिलिंद देवड़ा

UPDATE AT 09:01 AM

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मतदान के दौरान झड़प, हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज

UPDATE AT 09:01 AM

पश्चिम बंगाल में सुरक्ष कारणों के चलते मतदार का बायकॉट

UPDATE AT 08:48 AM

  • ‘महापरिवर्तन’ की प्रक्रिया के चौथे चरण में लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना नागरिक अधिकार एवं दायित्व निभाने के लिए एकजुट होकर महामतदान करें.- अखिलेश यादव

UPDATE AT 08:40 AM

  • बेगूसराय से हम 200% जीत रहे हैं, राष्ट्र सुरक्षा बड़ा मुद्दा है - गिरिराज सिंह, बीजेपी

UPDATE AT 08:35 AM

  • समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, कन्नौज में ईवीएम खराब होने को लेकर की शिकायत

UPDATE AT 08:35 AM

  • रिपब्लिक भारत से बोले फिल्मकार सुभाष घई- 'मतदान ध्यान से करें और अपने देश को नंबर वन बनाएं'

UPDATE AT 08:30 AM

  • उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर ने डाला वोट

UPDATE AT 08:25AM

  • पश्चिम बंगाल के नादिया में मिला क्रूड बम, बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद

UPDATE AT 08:25AM

  • छिंदवाड़ा में वोट डालने पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कलनाथ, परिवार भी दिखा साथ

UPDATE AT 08:15 AM

  • अभिनेता परेश रावल ने किया मतदान

UPDATE AT 08:10 AM

  • टंडन चुनाव हार रही है इसलिए ऐसा बोल रही हैं...चले हुए कारतूस हैं उन्नाव सीट पर...उनकी चुनौती है जमानत बचाना...खिसयानी बिल्ली खंभा नोचती है...ये लोग ईवीएम को ही दोष देते रहेंगे...मोदी 400 के पार जाएगा...प्रखर राष्टवाद सिर चढ़ कर बोल रहा है...सबका साथ सबका विकास...महठगबंधन तार-तार हो रहा है.....एनडीए अटल जी के जमाने से चला आ रहा है...लेकिन मोदी से भयभीत होकर महाठगबंधन बना है.- साक्षी महाराज, बीजेपी नेता

UPDATE AT 08:00 AM

  • सारे देश मे प्रखर राष्ट्रवाद, सबका साथ सबका विकास , तुष्टिकरण किसी का नहीं- बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज

UPDATE AT 07:45 AM

  • गोरेगांव में मतदान करने पहुंचे रवि किशन, लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं बीजेपी नेता

UPDATE AT 07:25 AM

  • मुंबई के बांद्रा में अभिनेत्री रेखा ने डाला वोट

UPDATE AT 07:13 AM

  • कारोबारी अनिल अंबानी ने डाला वोट

UPDATE AT 07:03 AM

  • लोकसभा के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों की 72 सीटों पर शुरू हुआ मतदान

UPDATE AT 06:50 AM

  • बस कुछ ही देर में 9 राज्यों की 72 सीटों पर शुरू होगा मतदान


चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर चुनाव होना है...जिसमें महाराष्ट्र की 17, राजस्थान- 13, उत्तर प्रदेश- 13, पश्चिम बंगाल - 8,  मध्य प्रदेश -6, ओडिशा - 6, बिहार - 5, झारखंड - 3 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान होगा...

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के रायगंज की तीन पोलिंग बूथों पर फिर से चुनाव आज होगा।  चौथे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। साक्षी महाराज, सलमान खुर्शीद, राम शंकर कठेरिया, डिम्पल यादव, श्रीप्रकाश जायसवाल, सत्यदेव पचौरी, गिरिराज सिंह, कन्हैया कुमार, उपेंद्र कुशवाहा समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है।


अब तक की वोटिंग के हिसाब से चौथे चरण में भी बंपर वोटिंग की उम्मीद है और सातों चरणों की वोटिंग के बाद 23 मई को नतीजे आएंगे...


कहां कितनी सीट पर चुनाव 

महाराष्ट्र- 17 
राजस्थान- 13
उत्तर प्रदेश- 13 
पश्चिम बंगाल- 8 
मध्य प्रदेश- 6
ओडिशा- 6 
बिहार- 5 
झारखंड- 3
जम्मू-कश्मीर-1

Advertisement

Published April 29th, 2019 at 07:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo