Advertisement

Updated December 10th, 2018 at 19:09 IST

RBI गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे पर बोले PM मोदी, कहा- 'हम उन्हे बहुत याद करेंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे पर एक बयान जारी किया है. PM मोदी ने ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

सरकार और रिजर्व बैंक के बीच विवाद की खबरों के बीच RBI के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे पर एक बयान जारी किया है. PM मोदी ने ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी है.

RBI गवर्नर के इस्तीफे को लेकर अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उर्जित पटेल की उपलब्धियों को बताया.

पीएम ने ट्वीट में लिखा, 'डॉ उर्जित पटेल निर्विवाद अखंडता के साथ एक पूरे प्रोफेशनल हैं. वो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में लगभग 6 वर्षों के लिए उप गवर्नर और गवर्नर के रूप में रहे हैं. उन्होंने एक महान विरासत के पीछे छोड़ दिया है. हम उन्हे बहुत याद करेंगे.'

इसके साथ ही एक दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि डॉ उर्जित पटेल बहुत ही उच्च क्षमता वाले अर्थशास्त्री हैं और काफी सूक्ष्म इकोनॉमिक मुद्दों पर उनकी गहरी और शानदार समझ है. उन्होंने बैंकिंग प्रणाली को आदेश देने और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया है. उनके नेतृत्व में आरबीआई ने वित्तीय स्थिरता लाई.''

गौरतलब है कि सरकार और रिजर्व बैंक के बीच विवाद की खबरों के बीच आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. एक संक्षिप्त बयान में पटेल ने कहा कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ने का निर्णय किया है. उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया है और कहा है कि उनका निजी मामला है.

इससे पहले समय समय पर सरकार और आरबीआई के अर्थव्यस्था पर नीतियों को लेकर कथित तकरार की खबरें आती रहती थी.

इससे पहले उर्जित पटेल के इस्तीफे की खबरो के बीच वित्त मंत्रायल ने बायन जारी कर कहा था कि सरकार केंद्रीय बैंक की ऑटोनॉमी का पूरा सम्मान करती है. मंत्रायल ने कहा था कि आरबीआई एक्ट के फ्रेमवर्क के अंतर्गत केंद्रीय बैंक की ऑटोनॉमी बेहद आवश्यक और भारतीय इकोनॉमी के लिए जरूरी है.  इस उद्देश्य से समय-समय पर सरकार और आरबीआई के बीच विचार-विमर्श होते रहते हैं.’

वहीं उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद एक बार फिर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है.आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि CBI प्रमुख को हटाया अब RBI प्रमुख का इस्तीफ़ा देश में आर्थिक आपातकाल,संवैधानिक आपातकाल, मोदी आपातकाल.

वहीं कांग्रेसी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा "अब तो इस तालाब का पानी बदल दो, ये कँवल के फूल कुम्हलाने लगे हैं"

वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने इस बीच स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि सरकार को पैसे की कोई दिक्कत नहीं है और रिजर्व बैंक से 3.6 लाख करोड़ रुपये की पूंजी मांगे जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है .

पटेल आरबीआई के 24वें गवर्नर थे. उन्हें सितंबर 2016 में तीन साल के लिए इस पद पर गवर्नर नियुक्त किया गया था. उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी.

Advertisement

Published December 10th, 2018 at 18:59 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Mukhtar Ansari
35 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo