Advertisement

Updated January 9th, 2022 at 12:15 IST

LIC IPO Coming Soon: वित्त मंत्री सीतारमण ने नियोजित मेगा IPO प्रोग्रेस पर की समीक्षा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के विनिवेश की दिशा में हुई प्रोग्रेस को लेकर शुक्रवार को समीक्षा की।

Reported by: Priya Gandhi
Image: Twitter-@FinMinIndia/
Image: Twitter-@FinMinIndia/ | Image:self
Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के विनिवेश की दिशा में हुई प्रोग्रेस को लेकर शुक्रवार को समीक्षा की। फिलहाल इस बार एलआईसी आईपीओ को देश में अब तक का सबसे बड़ा होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही इसके मार्च तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

निर्मला सीतारमण ने निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांता पांडे, DFS सचिव और LIC और वित्त मंत्री के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में नई दिल्ली में LIC में सरकार की नियोजित विनिवेश योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सरकार ने सबके सामने कई बिंदुओ को हाईलाइट किया। 

बता दें कि इस बार चालू वित्त वर्ष ( current fiscal) (अप्रैल-मार्च) के लिए निर्धारित 1.75 लाख करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए एलआईसी की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ( IPO) सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस वित्त वर्ष में अब तक पीएसयू के विनिवेश के जरिए 9,330 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें : MP: ‘बुल्ली बाई’ के बाद अब ‘सुली डील्स’ केस में हुई गिरफ्तारी, जानिए कौन है इसके पीछे का मुख्य आरोपी

वहीं पिछले साल सितंबर में, केंद्र ने एसबीआई कैपिटल मार्केट लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, बोफा सहित 10 मर्चेंट बैंकरों को नियुक्त किया था। साथ ही  सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, भारत के सबसे बड़े बीमाकर्ता एलआईसी के विशाल आईपीओ का प्रबंधन करने के लिए है।

सिरिल अमरचंद मंगलदास को आईपीओ के लिए कानूनी सलाहकार के रूप में चुना गया है। अब सरकार अपनी हिस्सेदारी को तय करने की प्रक्रिया में है जिसे सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से विनिवेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : Jawed Habib Controversy: BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- 'तुम उन पर थूको जो तुम्हारा अपमान करें'
 

Advertisement

Published January 9th, 2022 at 12:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

21 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo