Advertisement

Updated December 12th, 2018 at 17:43 IST

RBI के नए गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ''विवादित मुद्दों को बातचीत और चर्चा के जरिए सुलझाएंगे''

भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर ने अपना दायित्व संभाल लिया है. नए गवर्नर शक्तिकांत दास ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर ने अपना दायित्व संभाल लिया है. इस दौरान RBI के नए गवर्नर शक्तिकांत दास ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने सेंट्रल बैंक की स्वायत्तता, परामर्श और सभी मलसों के समाधान का वादा किया. गवर्नर शक्तिकांत इस दौरान काफी गंभीर अंदाज में नज़र आए.

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या कहा...

मैं बहुत साफ तौर पर ये बताना चाहता हूं कि मैं कोई बड़ी घोषणा करने की योजना नहीं बना रहा हूं. सबकुछ समझने और चीजों को बेहतर करने में मैं अभी वक्त लूंगा. मुझे मिली सभी शुभकामनाओं के लिए मैं आभारी हूं.

RBI एक लंबी और समृद्ध विरासत के साथ एक महान संस्था है. मैं RBI की अहमियत को बरकरार रखने और प्रोफेशनल कोर वैल्यू को बनाए रखने की हर संभव कोशिश करूंगा.

मैंने पिछले 10 सालों में आरबीआई के अधिकारियों के साथ कई स्तर पर बातचीत की है. न सिर्फ वरिष्ठ स्तर पर और मध्यम स्तर पर और डाउन द लाइन.

उनके अनुसार सरकार और रिजर्व बैंक के बीच खुली और पारदर्शी बातचीत होगी

ऐसी स्थिति थी जब मैं सरकार के लिए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहा था. मैंने पाया कि केंद्रीय बैंक के कामकाज के पहलुओं से निपटने के लिए उनके पास मूल क्षमता और व्यावसायिकता है. मैं उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हूं. RBI में काम करने और देश की सेवा करने का ये एक शानदार मौका है.

एक टीम के रूप में काम करेंगे, अर्थव्यवस्था के सर्वोत्तम हित में और आवश्यकता के अनुसार समय पर उपायों का पालन करेगा.

आधुनिक समय में फैसले लेने काफी मुश्किल हो गए हैं. हम एक गतिशील समय में रह रहे हैं. पांच से दस साल पहले एक लंबा समय है. ये अब अतीत में है. हितधारकों के साथ जुड़े रहना बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि कल सरकारी बैंकों के एमडी और सीईओ की बैठक बुलाई है. ये बैठक कल सुबह होगी. दास के मुताबिक सरकारी बैंकों के बाद वो प्राइवेट बैंकों के साथ भी बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को रिजर्व बैंक की बोर्ड बैठक होगी. दास के अनुसार महंगाई अभी लक्ष्य के मुताबिक है.

RBI के नए गवर्नर दास ने कहा कि वो रिजर्व बैंक स्वायत्तता को बरकरार रखेंगे. दास के मुताबिक रिजर्व बैंक की स्वतंत्रता को बरकरार रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य अपने पद पर बने हुए हैं. रिजर्व बैंक के नए गवर्नर ने कहा कि विवादित मुद्दों को वो बातचीत और चर्चा के जरिए सुलझाएंगे.

उन्होंने बताया कि कैपिटल रिजर्व पर जल्द ही एक कमेटी बनेगी. सरकार की रिजर्व बैंक के रिजर्व पर भी नजर है.

गौरतलब है कि सरकार ने मंगलवार को उर्जित पटेल की जगह पर उनकी नियुक्ति की है. वो रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर हैं. 

Advertisement

Published December 12th, 2018 at 17:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
4 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo