Advertisement

Updated October 31st, 2021 at 15:42 IST

फेडरल रिजर्व की बैठक, वृहद आंकड़ों, तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा: विश्लेषक

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय, घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी।

| Image:self
Advertisement

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय, घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है।

विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा निवेशकों की निगाह सोमवार को आने वाले वाहन बिक्री के आंकड़ों पर भी रहेगी।

बृहस्पतिवार को दिवाली लक्ष्मी पूजा और शुक्रवार को दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘दिवाली त्योहार की वजह से इस सप्ताह सिर्फ तीन दिन बाजार में कारोबार होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सप्ताह के दौरान अक्टूबर माह के पीएमआई आंकड़े आने हैं। इसके अलावा फेडरल रिजर्व की बैठक से भी बाजार को दिशा मिलेगी।’’

बीते सप्ताह विदेशी कोषों की बिकवाली, कमजोर वैश्विक रुख तथा मिलेजुले तिमाही नतीजों से बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के खुदरा शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘दिवाली की वजह से बाजार कम कारोबारी दिनों का होगा। त्योहारी सीजन के चलते इस समय बाजार मुनाफा काटने के मूड में है।’’

मीणा ने कहा कि सप्ताह की शुरुआत अक्टूबर महीने के वाहन बिक्री आंकड़ों से होगी। वाहन बिक्री आंकड़ों लेकर बाजार कोई बड़ी उम्मीद नहीं कर रहा। इसके अलावा बाजार की निगाह धनतेरस और दिवाली के मौके पर उपभोक्ता धारणा पर रहेगी।

सप्ताह के दौरान एचडीएफसी, आईआरसीटीसी, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एचपीसीएल, सन फार्मा, आयशर मोटर्स तथा एसबीआई के तिमाही नतीजे आने हैं।

सैमको सिक्योरिटीज की इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, ‘‘हालांकि, आगामी सप्ताह बाजार में सामान्य से कम दिन कारोबार होगा, लेकिन यह काफी घटनाक्रमों से भरा रहेगा। मुख्य रूप से बाजार की धारणा फेडरल रिजर्व की बैठक से तय होगी।’’

शाह ने कहा कि इसके अलावा वाहन कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़े भी आने हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘त्योहारी सीजन के बावजूद सेमीकंडक्टर की कमी, ढुलाई भाड़े और जिंस कीमतों में वृद्धि से वाहन कंपनियों का मार्जिन प्रभावित हो सकता है और बिक्री कमजोर रह सकती है।’’

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,514.69 अंक या 2.49 प्रतिशत टूट गया।

इक्विटी99 के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख तथा विभिन्न क्षेत्रों में मुनाफावसूली से लघु अवधि में बाजार में मंदड़िया रुख रह सकता है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अगले सप्ताह विनिर्माण और सेवा पीएमआई के आंकड़े आने हैं। इन आंकड़ों से अक्टूबर में हुए आर्थिक पुनरुद्धार का संकेत मिलेगा।

Advertisement

Published October 31st, 2021 at 15:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo