Advertisement

Updated October 31st, 2018 at 19:05 IST

भारत में बिजनेस करना हुआ आसान, देश 100 नंबर से चढ़कर 77 वें पायदान पर पहुंचा

पिछले साल भी भारत की रैंकिंग 30 पायदान ऊपर आया थाी. 10 मापदंड़ो में से 6 मापदंडो में भारत की स्थिती में सुधार देखा गया .

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

वर्ल्ड बैंक ने आज इजी ऑफ डूइंग बिजनेस की रेटिंग जारी कर दी है जिसमें भारत में बिजनेस करना पहले से आसान हो गया है. भारत की रैगिंग में जबरदस्त सुधार आया है. देश 100 नंबर से चढ़कर अब 77 वे पायदान पर पहुंच गया है. पिछले साल भारत इस लिस्ट में 100 वां स्थान मिला था. इस लिस्ट में इस साल जीएसटी और इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड जैसे सुधारों का फायदा सरकार को मिल सकता है. पिछले साल भारत ने इस रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई थी. 

आपको बता दें वर्ल्ड बैंक हर साल आसान कारोबार करने वाले देशों की फेहरिस्त तैयार करता है. इसमें कुल 190 देश होते है. मोदी सरकरा का सपना इस लिस्ट में भारत को  टॉप 50 में लाने का है. 

पिछले साल 2017 के मुकाबले में भारत की रैंकिंग में 23 स्थान का सुधार हुआ है. पिछले 2 साल में 53 रैंक और 2014-18 में 65 रैंक का सुधार हुआ है. 

पिछले साल भी भारत की रैंकिंग 30 पायदान ऊपर आया थी. 10 मापदंड़ो में से 6 मापदंडो में भारत की स्थिती में सुधार देखा गया . इनमें कंस्ट्रक्शन परमिट , सीमाओं में व्यापार , व्यवसाय की शरुआत , क्रेडिट लेने , बिजली लेने जैसे मानको में सुधार है. ब्रिक्स और दक्षिण एशिआई देशों में भारत की रैंकिंग सबसे तेजी से सुधार आया है. 

यह भी पढ़े- PM मोदी बोले, 'व्यापक बदलाव के दौर से गुजर रहा है भारत' 

इस आधार पर होती है रिपोर्ट तैयार

रिपोर्ट में किसी कारोबार को शुरु करना , कंस्ट्रक्शन परमिट , क्रेडिट मिलना , छोटे निवेशकों की सुरक्षा , टैक्स देना , विदेशों में ट्रेड , कॉन्ट्रेक्ट लागू करना और दिवालिया शोधन प्रक्रिया को आधार बनाया जाता है. 

इस रिपोर्ट के बाद भारत में कराबारी माहौल को रफतार मिलेगी. दुनियाभर की कंपनियां तेजी से भारत में निवेश बढ़ा सकती है. ऐसे में देश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. वहीं इसका सिधा फयाद छोटे कारोबारियों को मिलेगा.  इस माहौल से छोटे कारोबारियों को अपना कारोबार करने में आसानी होती है. इससे उनका व्‍यापार भी बढ़ता है. जिसका सिधा फायदा इकोनॉमी को मिलता है.

यह भी पढ़े- भारत को अगले 10 साल तक मजबूत, स्थायी और निर्णायक सरकार की जरूरत - NSA अजित डोभाल

Advertisement

Published October 31st, 2018 at 18:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo