Advertisement
Whatsapp logo

Updated September 12th, 2018 at 15:24 IST

LIVE: विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटिश कोर्ट में सुनवाई जारी....

बता दें, भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई इस तरह से विदेश में साथ मिलकर कोई केस में पैरवी कर रही हैं.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

भारत के अलग-अलग बैंको के साथ 9 हजार करोड़ से भी ज्यादा की धोखाधड़ी मामले में शराब कारोबारी विजय माल्या बुधवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंच गए हैं. भारत की तमाम एजेंसियां विजय माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटा हुई हैं. केंद्रीय अन्वेषण विभाग( सीबीआई)  के सूत्रों ने बताया कि हमारा केस मजबूत है और हम माल्य के विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर आश्वश्त हैं.

बता दें, भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई इस तरह से विदेश में साथ मिलकर कोई केस में पैरवी कर रही हैं.

केस से जुड़ी लाइव अपडेट: 

 

  •  विजय माल्या के वकील ने वीडियो पर उठाए सवाल, कहा 'ऐसा लगता है कि जेल को अंदर से चमकदार बनाने के लिए पेंट किया गया हो..'
  •  

  • कोर्ट में जारी जिरह में माल्या के वकील ने कहा- किंगफिशर की गिरती माली हालत के बारे में पूर्ण और सटीक जानकारी दी गई थी. 
  •  

  • जांच एजेंसी द्वारा प्रस्तुत की गई महाराष्ट्र के आर्थर रोड जेल की तीन वीडियो को ओपन कोर्ट को दिखाया गया है. 

 

विजय माल्या ने जेल की स्थिति को लेकर सवाल उठाए थे जिसपर कोर्ट ने भारत को कहा था कि वो कोर्ट के सामने आर्थर रोड जेल का एक वीडियो बनाकर पेश करे. भारत सरकार की तरफ से आर्थर रोड जेल का वीडियो कोर्ट में पेश कर दिया गया है.


जुलाई में सुनवाई के दौरान वेस्टमिंस्टर कोर्ट की मजिस्ट्रेट ने भारतीय अधिकारियों से कहा था कि आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 का सिलसिलेवार तरीके से वीडियो बनाकर पेश किया जाए. भारत की तरफ से कोर्ट में द क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) दलील रखेंगे. क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस का कहना है कि उन्होंने कोर्ट के सामने जो भी सबूत पेश किए हैं उससे विजय माल्या के द्वारा की गई बेईमानी साफ झलकती है. वहीं माल्या के वकीलों ने कोर्ट से कहा है कि विजय माल्या को भारत में न्याय नहीं मिलेगा.

इससे पहले रिपब्लिक टीवी के पास विजय माल्या के द्वारा  KFA के कर्मचारियों को किए गए ई-मेल हाथ लगे थे. जिससे माल्या के द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग किया गया था. उन पैसों को माल्या ने IPL और F 1 की टीमों को बनाने में लगया था. 

बता दें, विजय माल्या के अलावा भारत से मेहुल चोकसी और नीरव मोदी भी PNB बैंकों का लगभग 13 हजार करोड़ का घोटाला करके फरार हो चुके हैं. हाल ही में मेहुल चोकसी ने मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है. चेकसी ने कहा है कि ED के द्वारा उसपर लगाए गए सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. मेहुल चोकसी फिलहाल एंटीगुआ में मौजूद है और भारतीय की एजेंसियां उसे देश में वापस लाने में जुटी हुई हैं.

Advertisement

Published September 12th, 2018 at 15:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Gauahar Khan and Zaid Darbar
44 मिनट पहलेे
Potato Chips
50 मिनट पहलेे
Shaitaan
58 मिनट पहलेे
Isha Ambani Holi Celebration
58 मिनट पहलेे
Ekadashi
59 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement