Advertisement

Updated September 12th, 2021 at 10:09 IST

जायडस कैडिला की वैक्सीन ZyCoV-D अगले महीने हो सकती है लॉन्च, बगैर इंजेक्शन के ही लोगों को दी जाएगी डोज

जायडस कैडिला की जायकोव-डीज वैक्सीन को 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को दिया जा सकता है। जायकोव-डी अपनी तरह की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन है।

Reported by: Dalchand Kumar
PIC Credit- ANI
PIC Credit- ANI | Image:self
Advertisement

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच भारत को एक और वैक्सीन (Vaccine in India) मिलने जा रही है। भारत में जायडस कैडिला की सुई मुक्त और दुनिया की पहली डीएनए आधारित कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी (ZyCoV-D) अगले महीने यानी अक्टूबर के शुरू में ही लॉन्च हो सकती है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। बता दें कि जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की इस वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। अब अक्टूबर की शुरुआत तक वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: डेल्टा वेरिएंट पर प्रभावी है कोविड वैक्सीन, लेकिन बुजुर्गों में छह महीनों में ही कम हो जाता असर: स्टडी

गौरतलब है कि भारत में अभी तक 18 साल से नीचे के बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं है, लेकिन जायडस कैडिला की जायकोव-डीज वैक्सीन को 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को दिया जा सकता है। जायकोव-डी अपनी तरह की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन है, जो इम्युनिटी बनाने के लिए सार्स-कोव-2 के बूस्टर प्रोटीन का उत्पादन करती है। यह एक इंट्राडर्मल वैक्सीन है, जिसे बिना सुई के इस्तेमाल के बगैर लगाया जाएगा। यह तीन खुराक वाला टीका है, जिसे शून्य दिन, 28वें दिन और 56वें दिन लगाया जाएगा। 

जायडस कैडिला ने एक बयान में कहा था, 'यह तीन-खुराक वाला टीका, जब इंजेक्ट किया जाता है तो SARS-CoV-2 वायरस के स्पाइक प्रोटीन का उत्पादन करता है और एक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया प्राप्त करता है, जो बीमारी के साथ-साथ वायरल निकासी से सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।'

यह भी पढ़ें: बड़े पैमाने पर बूस्टर खुराक की जरूरत नहीं : कोविड-19 टीका निर्माता

हाल ही में एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में जायडस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ शरविल पटेल ने कहा था कि वैक्सीन की सप्लाई अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। पटेल ने कहा था 'टीके की आपूर्ति सितंबर के मध्य तक शुरू हो जाएगी और अक्टूबर से आपूर्ति प्रति माह एक करोड़ खुराक तक बढ़ाई जाएगी और यह जनवरी 2022 तक प्रति माह 4-5 करोड़ खुराक की आपूर्ति होगी।' 

बता दें कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत में जाइडस कैडिला की तीन-खुराक वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए 20 अगस्त को मंजूरी दी थी। इससे पहले भारत में 5 और वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है, जिसमें कोवैक्सीन और कोविशील्ड के अलावा स्पूतनिक-वी, जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन और मॉर्डना की वैक्सीन शामिल है।

Advertisement

Published September 12th, 2021 at 10:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

22 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo