Advertisement

Updated August 20th, 2021 at 16:36 IST

दिल्ली में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं, 57 नये मामले

दिल्ली में कोविड-19 से शुक्रवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि 57 नये मामले दर्ज किए गए।

pc : pti
pc : pti | Image:self
Advertisement

दिल्ली में कोविड-19 से शुक्रवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि 57 नये मामले दर्ज किए गए। शहर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक शहर में संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में वैश्विक महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से 11वीं बार ऐसा हुआ है जब एक दिन में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 18 जुलाई, 24 जुलाई, दो अगस्त, चार अगस्त, आठ अगस्त, 11 अगस्त और 12 अगस्त, 13 अगस्त और 16 अगस्त को भी कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई थी।

इसे भी पढ़ें : पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने की कोविड-19 से निपटने के लिए समन्वित प्रयास की अपील

इस साल दो मार्च को, शहर में कोरोना वायरस के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी। उस दिन एक दिन में संक्रमितों की संख्या 217 और संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत थी। अप्रैल-मई के दौरान शहर में दूसरी लहर ने असर दिखाना शुरू कर दिया था।

ताजा बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को, 57 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 0.08 प्रतिशत हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 25 नये मामले सामने आए थे जो पिछले साल 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम है और दो मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत थी।

बुधवार को, शहर में 36 मामले आए थे और चार मरीजों की मौत दर्ज की गई थी जबकि संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत थी।

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस ने लोकतंत्र को मजबूत व देश को अखंड रखा: गहलोत

Advertisement

Published August 20th, 2021 at 16:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo