Advertisement

Updated October 1st, 2018 at 11:38 IST

लखनऊ शूटआउट : CM योगी से मिलने पहुंची मृतक विवेक की पत्नी ने कहा - मुझे राज्य सरकार पर भरोसा है

सीएम योगी से पहले सूबे को दोनों उपमुख्यमंत्री कल्पना तिवारी से मुलाकात कर चुके हैं. योगी ने फोन पर उन्हें कहा था कि डिप्टी सीएम के जरिए वह किसी भी तरह की मद मांग सकती है. 

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से पुलीस की गोली में मारे गए विवेक तिवारी की पत्नी और परिवार वाले मिलने पहुंचे . सोमवार सुबह कल्पना तिवारी और विवेक का साला विष्णु सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात की. रविवार को ही सीएम योगी ने कल्पना तिवारी से फोन पर बात थी. इस दौरान सीएम ने आश्वासन दिया है कि सरकार पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करेगी. 

सीएम योगी से पहले सूबे को दोनों उपमुख्यमंत्री कल्पना तिवारी से मुलाकात कर चुके हैं. योगी ने फोन पर उन्हें कहा था कि डिप्टी सीएम के जरिए वह किसी भी तरह की मदद मांग सकती है. 


रविवार को डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद कल्पना ने इस मामले में जांच सीबीआई को सौंपने से इनकार कर दिया था. वह चाहती हैं कि एसआईटी ही इसकी जांच करे. 

यह भी VIDEO देखें  -  लखनऊ शूटआउट : केजरीवाल को नहीं पता मृतक का नाम, धार्मिक रंग देने पर कल्पना का सबक-

बता दें FIR को लेकर उठे सवालों के बाद अब पुलिस ने मृतक विवेक की पत्नी को तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. 

इससे पहले पुलिस ने घटना के वक्त विवेक के साथ कार में मौजूद चश्मदीद सना खान के नाम से एफआईआर दर्ज की थी. जिसमें बहुत ही होशियारी के साथ तहरीर को बदल दिया गया था. वहीं रविवार को विवेक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें : लखनऊ शूटआउट - विवेक के साथ कार में मौजूद चश्मदीद लड़की सना खान ने बताई 'पुलिस के अपराध की' दास्तां

बता दें कि यह घटना बीते शुक्रवार (28 सितंबर ) देर रात की है. यूपी पुलिस की गोली लगने से विवेक की तिवारी की मौत होने का आरोप है, जिसे लेकर दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया है. हालांकि, आरोपी का दावा है कि विवेक ने उसके ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की और आत्मरक्षा में उसे फायर करनी पड़ी. दोनों पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया है, साथ ही दोनों को नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया गया है.

यह भी पढे - लखनऊ शूटआउट : विवेक तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया, योगी के मंत्री ब्रजेश पाठक ने मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढस

Advertisement

Published October 1st, 2018 at 11:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 दिन पहलेे
11 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Mukhtar Ansari
59 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo