Advertisement

Updated October 23rd, 2018 at 10:52 IST

पति ने वीडियो कॉल पर दिया तीन तलाक, पत्नी का शख्स पर आरोप- पहले कहा मेरे भाई से करो हलाला फिर...

दरअसल यह मामला मुज़फ्फरनगर के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के सुजडू गांव का बताया जा रहा है.

Reported by: Neeraj Chouhan
Credit- ANI
Credit- ANI | Image:self
Advertisement

तीन तलाक जैसी प्रथा के खिलाफ भले ही मोदी सरकार ने कानून बनाकर सजा का प्रवाधान कर दिया हो, लेकिन दूसरी तरफ अब इस कुप्रथा का महिलाओं के खिलाफ बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल के जरिए तलाक दे दिया.

इतना ही नहीं शख्स पर यह भी आरोप है कि उसके बाद घर लौटकर  जबर्दस्ती पत्नी से संबंध बनाए और जब वो गर्भवती हो गई, तो कथितौर पर अपने भाई के साथ हलाला करने के लिए मजबूर किया. लेकिन जब महिला ने इससे इंनकार किया तो उसके साथ 'मारपीट' की.

दरअसल यह मामला मुज़फ्फरनगर के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के सुजडू गांव का बताया जा रहा है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक 7 दिसंबर 2017 को इदरीश ने अपनी बेटी नुसरत जंहा का निकाह मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा निवासी महबूब खान से कराया था. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसको दहेज के लिए परेशान करने लगे और शादी को एक महीना भी नहीं हुआ था कि उसका पति कतर चला गया. कुछ दिनों बाद वह कतर से फ्रांस चल गया.  जिसके बाद महिला के साथ अत्याचार का सिलसिला चालू हो गया फिर एक दिन उसके पति ने उसे वीडियो कॉलिंग के जरिए तलाक दे दिया.

ट्रिपल तालाक पीड़ित नुसरत जंहा ने न्यूज एजेंसी को बताया, "मेरे पति ने मुझे वीडियो कॉल पर ट्रिपल तलाक दे दिया और फिर लौटने के बाद मेरे पति ने यौन उत्पीड़न किया और मुझे अपने भाई के साथ हलाला करने के लिए कहा, जिसे मैंने मना कर दिया.पीड़िता ने आगे आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की और नहीं ही कोई मामला दर्ज किया. मैं अपने लिए पुलिस प्रशासन ने न्याय की मांग करती हूं.

हालांकि पुलिस की तरफ से एसएसपी मुजफ्फरनगर सुधीर कुमार ने कहा,  "हमें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर कोई शिकायत दर्ज की गई है, तो हम निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे,"

सुधीर कुमार, एसएसपी मुजफ्फरनगर कहते हैं, "हमें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर कोई शिकायत दर्ज की गई है, तो हम निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे,"

 

 

 

 

Advertisement

Published October 23rd, 2018 at 10:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo