Advertisement

Updated September 17th, 2018 at 21:58 IST

UP: सपा सरकार में राज्यमंत्री रहीं संगीता यादव झुलसीं, पति समेत तीन पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त संगीता यादव संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से झुलस गयी.

Reported by: Amit Bajpayee
pc - twitter
pc - twitter | Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त संगीता यादव संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से झुलस गयी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संगीता यादव ने इस मामले उनके पति , साथ और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनके ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे, पति तलाक की धमकी दी थी. 

संगीता अपनी आपबीती सुनता हुए कहती है कि विवाद बढ़ने पर पंचयात भी बुलाई गई थी लेकिन पति के इशारे पर सास - ससुर ने उन्हें फुसलाकर कमरे ले गए कि मुझसे बात करही है .  वहीं पे उनलोगों ने मेरा हाथ बांध दिया. फिर , मिट्टी का तेल गिराया... मुझे बेड लिटाया जला दिया. इस दौरान में बैड के नीचे गिर गई .  किसी तरह चीखती - चिल्लाती वहां से भागीं तो  मेरी आवाज सुनकर वहां जेठानी आ गई. जिसने मुझे उनलोगों से  बचा लिया. 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदलापुर थानाक्षेत्र के बिठुवा कलां गांव निवासी सपा नेता तथा पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रह चुकी संगीता यादव (42) रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग जाने से झुलस गयीं. करीब 25 प्रतिशत जल चुकी संगीता को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संगीता ने जिला अस्पताल पहुंचे मीडिया वालो को बताया कि उनके पति के इशारे पर सास और ससुर ने उन्हें आग लगाकर मारने का प्रयास किया है. सास-ससुर जमीन खरीदने और कारोबार करने के नाम पर लगातार धन की मांग कर रहे थे.

उन्होंने बाताय कि 100 नंबर पर सूचना पाकर मौक पर पहुंची पुलिस ने संगीता को जौनपुर के बदलापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन बाद में एहतियातन उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. 

जानकारी के अनुसार संगीता के भाई धर्मेंद्र ने देर शाम पुलिस के पास पति दुर्गेश यादव, सास प्रभावती और ससुर जयनाथ यादव के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या के प्रयास समेत कई गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कराया.  जिसके बाद पुलिस ने जयनाथ को हिरासत में ले कर पुछताछ कर रही है.  


बता दें. 2016 में संगीता की शादी बदलापुर थाना क्षेत्र के विठुला कला निवासी दुर्गेश यादव के पुत्र यजनाथ यादव से हुए थी. शादी में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव समेत कई बड़े नेता भी शामिल हुए थे. संगीता पति के  साथ लखनऊ में रहती है.
 

Advertisement

Published September 17th, 2018 at 21:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo