Advertisement

Updated April 17th, 2020 at 20:34 IST

नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन ने चलाई ‘मील ऑन व्हील’ की मुहिम, गरीब लोगों को खिलाएंगे खाना

नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन ने आज नोएडा अथॉरिटी की मदद से कुछ बसों को भोजन के पैकेट बांटने के लिए रवाना किया है जिसको नाम दिया गया है 'मील ऑन व्हील्स'।

Reported by: Jitender vatsal
pti
pti | Image:self
Advertisement

कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में इस वक्त ल़ॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में गरीब कामगार और गरीब तबके के लोगों को दो वक्त की रोटी मुहैया कराने के लिए नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन ने आज नोएडा अथॉरिटी की मदद से कुछ बसों को भोजन के पैकेट बांटने के लिए रवाना किया जिसको नाम दिया गया है मील ऑन व्हील्स।

आज नोएडा के स्थापना दिवस का 45वां साल है। इस उपलक्ष में नोएडा अथॉरिटी सभी एंपलॉयर्स को बोनस के तौर पर ₹4000 की रकम देती है। नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि इस बार सभी ने यह निर्णय लिया है कि जो बोनस की रकम एंप्लाइज को मिली है वह हम गरीब लोगों के भोजन के लिए खर्च करेंगे। हालांकि, पिछले 20 दिनों से लगातार वह गरीब लोगों में खाना बांट रहे हैं लेकिन बोनस की इस रकम से वह पूरी नोएडा में इन बसों के द्वारा खाना वितरित करेंगे जिससे कोई भी गरीब भूखा ना रहे।

नोएडा अथॉरिटी की मदद से कुछ बसों को मुहैया कराया गया है जो गरीबों के लिए खाना लेकर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में जाएंगी। एसोसिएशन पहले एक या दो जगह पर ही गरीब लोगों को खाना खिला पा रही थी लेकिन अथॉरिटी का साथ मिलने से अब यह लोग पूरे नोएडा में खाना बांटने की तैयारी में लग गए हैं।

ये भी पढ़े: पंजाब की जेलों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल, कैदियों को किया गया अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित

नोएडा में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मरीजों की संख्या 92 तक पहुंच गई है। प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है। इतने मामले को देखते हुए नोएडा में अब तक कुल 28 हॉटस्पॉट बन चुके हैं और उनको पूरी तरीके से सील किया जा चुका है। ऐसे में अथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी का कहना है कि सील किए गए इलाकों में इन बसों के द्वारा असहाय लोगों तक खाना पहुंचाया जाएगा।

नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन से जुड़े हुए केके शर्मा का कहना है कि वह पिछले 20 दिनों में करीब 90 हजार से ज्यादा फूड पैकेट बांट चुके हैं और अब इसकी संख्या बढ़ाने जा रहे हैं क्योंकि पूरे नोएडा में गरीब लोगों को खाना खिलाना है। यही कारण है कि नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन ने अपने बोनस का पैसा इन गरीबों की मदद के लिए दिया है जिससे कोई भी गरीब भूखा ना सोए। इस संकट की घड़ी में सभी को साथ आने की जरूरत है और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल सबसे ज्यादा रखना जरूरी है जिससे इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़: कटघोरा बना हॉटस्पॉट, तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले

Advertisement

Published April 17th, 2020 at 20:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo