Advertisement

Updated September 8th, 2018 at 15:55 IST

स्कूली लड़की का अपहरण करने आए तीन अपराधियों को भीड़ ने मंदिर से खींचा और पीट-पीटकर मार डाला

बिहार के बेगूसराय में भीड़ का खौफनाक चेहरा सामने आया है. यहां मॉब लिंचिंग के एक मामले भीड़ ने तीन बदमाशों को पीट - पीटकर हत्या कर दी.

Reported by: Amit Bajpayee
pc -twitter
pc -twitter | Image:self
Advertisement

बिहार के बेगूसराय में भीड़ का खौफनाक चेहरा सामने आया है. यहां भीड़ ने तीन बदमाशों को पीट - पीटकर हत्या कर दी. यह घटना बेगूसराय जिला के छौड़ाही स्थित नारायण पीपर गांव की है.

यहां सरकारी स्कूल से पांचवी कक्षा की छात्रा का अपहरण करने आए तीन बदमाश विफल होने पर हथियार लहराकर भागने लगे . इस दौरान उन बदमाशों को  गांव वालों ने धर दबोचा और उन्हें पीट - पीटकर अधमरा कर दिया. 

ग्रामीणों ने माता का जयकारा लगाकर अपराधियों को मंदिर से खींच कर बाहर निकाला और फिर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. मौके पर ही एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि दो जख्मी बदमाश की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. ग्रामीणों ने बदमाशों को पीटने के बाद घायल अवस्था में ही उसे घेर कर रखा. जिस वजह से घटनास्थल पर पहुंचने के बाद भी पुलिस उन्हें इलाज के लिए नहीं ले जा सकी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस दोनों जख़्मी बदमाशों को लेकर अस्पताल पहुंची तब तक उनकी भी मौत हो चुकी थी.

जानकारी के मुताबिक तीनों बदमाश स्थानीय स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की को अपहरण करने आए थे. बच्ची के नहीं मिलने पर वहां मौजूद महिला प्रधाना अध्यापक पर बदमाशों ने पिस्टल तान कर उसके साथ मारपीट की . पिस्टल देखकर स्कूल में पढ़ रहे बच्चे भागने लगे और स्कूल से बाहर निकालकर चिलाने लगे. थोड़ी ही देर में वहां ग्रामीण जमा हो गए.

उन्हें देखकर बदमाश स्कूल के कमरे में बंद हो गए . जबकि उन्में से एक बदमाश मुकेश ग्रामिणों के हत्थे चढ़ गया. जहां उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई. 

इस दौरान पुलिस भी वहां पहुंची जिसके सामने भीड़ ने स्कूल के कमरे से निकालकर हीरा और श्या को दुर्गा मंदिर के सामने पीट कर मार डाला. 

वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीन बदमाशों की हत्या के तार रंगदार और गैंगवार से जुड़ा हैं. मारे गए तीन बदमाशों में से एक मुकेश महतों और जेलबंद नागमणी माहतों के गैंग का इलाके में खासा आतंक हैं. एसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुकेश गिरोह का तार समसा के कुख्यात बदमाश जेलबंद रंजीत माहतों से भी जुड़ा है.


 

Advertisement

Published September 8th, 2018 at 15:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo