Advertisement

Updated October 17th, 2018 at 16:52 IST

गुरुग्राम कांड - सिपाही महिपाल ने जज की पत्नी और बेटे को इस वजह से मारी थी गोली

इस हमले में जज की बीवी की मौत हो चुकी है. जबकि बेटे ध्रुव की स्थिति बेहद गंभीर है

Reported by: Amit Bajpayee
pc - google
pc - google | Image:self
Advertisement

गुरुग्राम में जज कृष्णाकांत की पत्नी और बेटे को गोली मारने वाले हरियाणा पुलिस के सिपाही महिपाल ने अपना जर्म कुबुल कर लिया है. गुरुग्राम के डीसीपी क्राइम सुमित जज ने गोलीकांड की घटना पर प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए उस दिन घटित घटना की पूरी जानकारी दी. 

डीसीपी क्राइम ने बताया कि महिपाल पिछले डेढ़ साल से जज का पीएसओ यानी निजी सुरक्षा अधिकारी था. इस मामले में आरोपी महिलपाल से पूछताछ कर और जानकारियां जुटाई जा रही है. 

डीसीपी ने बताया कि घटना वाले दिन सिपाही महिपाल बाजार में जज की पत्नी और बेटे को छोड़कर ईधर उधर चला गया था. परिवार ने कई बार महिपाल को ढूंढा . काफी देर बाद जब महिपाल वहां पहुंचा तो ध्रुव उसकी बहस हो गई. इसके बाद महिपाल ने पत्नी और बेटे पर गोली चला दी. पुलिस के मुताबिक महिपाल ने पहले से कोई मर्डर का प्लान नहीं बनाया था और न ही धर्मांतरण भी किया था. 

इस हमले में जज की बीवी की मौत हो चुकी है. जबकि बेटे ध्रुव की स्थिति बेहद गंभीर है. उस दिन डेढ़ घंटे के भीतर महिलाप को धर दबोचा था. महिपाल ने शुरुआती में ही अपना जुर्म कुबूल कर लिया था. 

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सिपाही महिपाल ने बताया कि जज के परिवार ने कभी कोई परेशान नहीं किया. महिपाल ने खुद कबूल किया कि जज का परिवार अच्छा है.  

दरअसल घटना वाले दिन महिपाल मार्किट में जज की पत्नी और बेटे ध्रुव को छोड़कर इधर - उधर चला गया. जिसके बाद ध्रुव ने उसको पूछा तो इनकी बहस हुई जिसके बाद महिपाल ने घटना को अंजाम दिया.

पुलिस के मुताबिक, जज ने बताया कि महिपाल को कभी दुखी नहीं किया. उस दिन गाड़ी की चाबी मांगने पर गुस्से से महिपाल ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस को आशंका है कि महिपाल का शार्ट टेम्पर्ड का नेचर रहा होगा. महिपाल ने खुद जज साहब की बहुत तारीफ की है. 

बता दें जज कृष्णकांत की पत्नी रितु और बेटे ध्रुव पर उनके ही गनर ने सरेआम गोली चला दी थी. इसके बाद भीड़ इकट्ठी हुई तो आरोपी भाग निकला. हालांकि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में रितु की मौत हो चुकी है, जबकि बेटा ध्रुव गंभीर हालत में अस्पताल में है. डॉक्टरों का कहना है कि ध्रुव का ब्रेन डेड हो चुका है. 

Advertisement

Published October 17th, 2018 at 16:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo