Advertisement

Updated July 18th, 2019 at 11:07 IST

इशरत जहां के हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने से चिढ़े कट्टरवादी, मिली 'जान से मारने' की धमकी

ता दें, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहने वाली इशरत जहां वहीं शख्स हैं जिन्होंने तीन तलाक जैसी विवादित प्रथा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

तीन तलाक में एतिहासिक लड़ाई लड़ने वाली इशरत जहां एक बार फिर कट्टरवादियों के निशाने पर हैं। जिसके बाद इशरत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अपने लिए सुरक्षा की मांग की है। दरअसल हावड़ा में हनुमान चालीसा के पाठ में इशरत जहां शामिल होने होने गई थी। लेकिन उनका इस तरह हिंदू धार्मिक  कार्यक्रम में शामिल होना मकान मालिक को नागवार गुजरा की उसने इशरत को मकान खाली करने का अल्टीमेट दे दिया।

बता दें, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहने वाली इशरत जहां वहीं शख्स हैं जिन्होंने तीन तलाक जैसी विवादित प्रथा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था। जिसके बाद से वो कट्टरवादियों के निशाने पर हैं। यहीं नहीं इशरत ने यह भी कहा कि उन्हें वो इलाका छोड़ने का धमकी मिल रही है। 

यह भी पढ़ें - कुलभूषण केस: पाकिस्तान के 'बड़ी जीत' के दावे पर गिरिराज सिंह ने ली चुटकी, किया मजेदार कमेंट

दरअसल मंगलवार को हावड़ा में  डबसन रोड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में इशरत जहां शामिल हुई थीं, जिसके बाद इशरत जहां के मकान मालिक मनाजीर हुसैन ने उन्हें घर खाली करने के लिए कहा है।

बता दें, इससे पहले इशरत जहां ने इस साल की शुरूआत में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी।  तीन तलाक मामले में इशरत जहां पांच याचिकाकर्ताओं में से एक थीं। उनके पति ने दुबई से 2014 में फोन पर तीन बार ‘तलाक’ बोलकर उन्हें तलाक दे दिया था। उच्चतम न्यायालय ने इस साल 22 अगस्त को तीन तलाक को अमान्य ठहरा दिया था ।

पहले पश्चिम बंगाल में 'जय श्री राम' को लेकर राजनीति गरमाई और अब हनुमान पाठ को लेकर सियासत गरम है । बीजेपी ममता बनर्जी पर बार-बार हिंदुओं के अपमान का आरोप लगा रही है। ऐसे में यह मुद्दा भी बंगाल की सियासय में बड़ा रूप ले सकता है । 

Advertisement

Published July 18th, 2019 at 10:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo