Advertisement

Updated September 13th, 2018 at 09:45 IST

हरियाण की खट्टर सरकार ने लोगों को दिया बड़ा 'तोहफा', करीब आधे किए बिजली के दाम

मुख्यमंत्री ने इस फैसले को 41.53 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लाभ के लिए "ऐतिहासिक निर्णय" के रूप में बताया है

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को प्रदेश की जनता को बढ़ी राहत देते हुए राज्य में बिजली के दाम पर करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने राज्य विधासभा में इस बात की घोषणा की और योजना पर विस्तार में बात करते हुए कहा कि प्रति महिने 500 यूनिट तक खर्च करने वालों परिवारों के लिए अगल अलग स्लैब के तहत छूट देने का प्रावधान किया गया है. 

खट्टर की घोषण के बाद अब हरियाण में बिजली का संशोधित टैरिफ के अनुसार हर महीने 50 यूनिट तक खपत करने वाले परिवारों को 2 रुपये प्रति यूनिट हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा. जबकि 200 यूनिट तक खपत करने वाले परिवारों को 4.69 रूपये प्रति यूनिट की दर रुपये यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा. बता दें, इस योजना के लिए सरकार को सब्सिडी के रूप में सालाना 677 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे .

मुख्यमंत्री ने इस फैसले को 41.53 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लाभ के लिए "ऐतिहासिक निर्णय" के रूप में बताया है , उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार ने बिजली के दम घटाकर अपने वादा को पूरा करने का काम किया है .   

राज्य सरकार द्वारा इस तरह से टैरिफ दर में कटौती से करीब 41 लाख और 53 हजार रेलू उपभोक्ताओं को फायदा होगा . 

यह भी पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना साथ ले गई थी तेंदुए का 'यूरिन', फिर यूं दिया पाकिस्तानियों को चकमा

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि संशोधित टैरिफ 46.6 प्रतिशत तक उपभोक्ताओं के बिलों को कम करेगा, जिससे लोग 437 रुपये प्रति माह परिवारों को बचाएंगे, जिनकी बिजली खपत 200 इकाई तक है .

गौरतलब है कि इससे पहले हरियाण के पड़ोसी राज्य दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने भी सत्ता में आने के बाद  इस तरह से बिजली की दरों में कटौती का ऐलान किया था . अब इस ऐलान को भी 2019 के लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है . क्योंकि राज्य की एक बड़ी आबदी इससे प्रभावित होगी .  

Advertisement

Published September 13th, 2018 at 09:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo