Advertisement

Updated September 30th, 2018 at 18:09 IST

गर्लफ्रेंड से नजदिकियों की वजह से दोस्तों ने ही कर दी डॉक्टर के 15 साल के बेटे की हत्या

सिटी एसपी रवींद्र कुमार ने बताया कि सत्यम को उसके दोस्तों ने ही घर से फोन कर बुलाया था. इसके बाद उसे गांजा पिलाया गया और मौका देखते ही उसके तीनों दोस्तों ने उसे मार डाला. 

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

बिहार की राजधानी पटना में 15 साल के छात्र की उसके दोस्तों ने ही निर्मम तरीके से हत्या कर दी . शहर के 11 किमी दूर दानापुर इलाके के झाड़ियों से जब 15 साल के सत्यम की लाश मिली तो उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. सत्यम के दोस्तों ने ही उसे चाकू से गोद - गोदकर मार डाला . उसके शरीर में जख़्म के कुल 24 निशान मिले. 

सिटी एसपी रवींद्र कुमार के अनुसार होम्योपैथी डॉक्टर शशिभूषण गुप्ता का 15 साल का बेटा सत्यम 27 सितंबर को कोचिंग के लिए निकला था, रात दस बजे तक घर नहीं लौटा. मोबाइल भी बंद था. खोजबिन के बाद उसके पिता शशिभूषण ने रूपसपुर थाने में शिकायत की. केस दर्ज कर पुलिस शिथिल पड़ी रही .

अगले दिन यानी 28 सितंबर को सत्यम के घर पर अपहरणकर्ताओं ने फोन किया और फोन पर ही 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही पुलिस को सत्यम की लाश मिली. सत्यम को उसके दोस्तों ने ही पहले चाकू से गोद-गोद के मारा और फिर एक खाली पड़े जमीन में दफनाने की कोशिश की.

सिटी एसपी रविन्द्र कुमार ने बताया कि सत्यम को उसके दोस्तों ने ही घर से फोन कर बुलाया था. इसके बाद उसे गांजा पिलाया गया और मौका देखते ही उसके तीनों दोस्तों ने उसे मार डाला.

अपहरण और हत्या में शामिल गोला रोड निवासी नरेश के बेटे प्रमोद और कोथवां निवासी श्रवण यादव के बेटे नीरज को हिरासत में लिया गया. वहीं तीसरे आरोपी अजीत उर्फ देव ने शनिवार को पुलिस के सामने सरेंड्र कर दिया. 

पुलिस सूत्रों ने अनुसार हत्या लड़की को लेकर हुए विवाद में हुई है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गिरफ्तार आरोपी हत्या का कारण सत्यम का उनके गांव जाना और लड़की को छेड़ना बता रहे हैं, लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी जांच के बाद ही बोलने की बात कह रही है. पुलिस के मुताबिक सत्यम की हत्या करने के बाद ही अपहरणकर्ताओं ने इस घटना को गलत दिशा देने के लिये फोन किया और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी. 


वहीं आइजी नैय्यर हसनैन खान ने मामले में लापरवाही पर रूपसपुर थानेदार दीपक कुमार को सस्पैंड कर दिया है . 

इस मामले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा , ''जंगलराज अलापने वालों का इस आतंकराज में अब कलेजा नहीं फटे गा क्योंकि भाजपाई हाथों में चुराई गयी नीतीश सरकार की लगाम है। इनके सगे-संबंधी मंगलकारी अपराधी सरकारी संरक्षण में सकुशल राजी-खुशी है।''

Advertisement

Published September 30th, 2018 at 17:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo