Advertisement

Updated September 8th, 2018 at 11:32 IST

गुजरात के सूरत में रक्षाबंधन से पहले 9000 रुपए किलो में बिक रही है ये मिठाई, लोगों की उम

इन मिठाइयों को 'गोल्ड स्वीट्स' नाम दिया गया है और दुकान पर जाने वाले सभी ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

Reported by: Neeraj Chouhan
Credit- ANI
Credit- ANI | Image:self
Advertisement

भारत में कोई भी त्यौहार हो चाहे वो दिवाली हो या ईद, लेकिन बिना मिठाईयों के सब अधूरा लगता है और जब बात हो भाई- बहन के त्यौहार की, तो मिठाई की चमक कई गुना बढ़ा जाती है. इन त्यौहारों के दौरान हर मौहल्ले की दुकानों पर तरह- तरह के मिठाईयों दिखने को मिल जाती है. यूं तो इन दिनों मिठाईयों के दामों में बढ़ोतरी देखी जाती है. एक से एक महंगी मिठाई देखने को मिलती है, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि गुजरात में इन दिनों एक दुकान पर 9,000 रुपये प्रति किलो की दर से मिठाई बेची जा रही है तो आपका रिएक्शन कैसा होगा.

तो चलिए हम आपको गुजरात के हिरों के कारोबार के लिए मशहूर शहर सूरत ले चलते हैं. जहां की एक दुकान में '24 कैरेट्स मिठाई मैजिक 'नाम की  मिठाई बेची जा रही है, लेकिन वो दूसरी मिठाईयों से काफी जुदा है, क्योंकि वो 9,000 रुपये प्रति किलो की दर से दुकान पर बेची जा रही है. 

लेकिन मिठाई की इस तरह की कीमत होने के पीछे कारण है उसकी 24-कैरेट शुद्ध सोने की परत, जो उसे दूसरी मिठाईयों से जुदा करती है. 

दुकान पर आने वाली एक ग्राहक दिव्या शाह ने कहा,  जैसे ही मैंने दुकान में प्रवेश किया था, मैं इस मिठाई को देखकर हैरान रह गई. लोगों ने मुझे इस मिठाई के बारे में बताया है कि यह स्वस्थ के लिए बहुत लाभदायक है. ऐसी मिठाई बनाने के लिए मैं उन्हें  शुभकामनाएं देती हूं और ऐसी आशा करती हूं कि सूरत के लोगों को इस मिठाई से फायदा होगा

जब दुकान के मालिक प्रिंस मिठाईवाले से मिठाई पर इस तरह से सोने का इस्तेमाल करने को लेकर प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि वे सोने के स्वास्थ्य लाभों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के आइडिया के साथ ये मिठाई लेकर आए.

उन्होंने आगे कहा कि आमतौर पर मिठाई में चांदी की परत प्रयोग होती है, लेकिन हमने उसके जगह हमने शुद्ध सोने के पत्ते का उपयोग किया है क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. कई लोग इसे खरीद रहे हैं क्योंकि राखी का त्यौहार नजदीक है. 

इन मिठाइयों को 'गोल्ड स्वीट्स' नाम दिया गया है और दुकान पर जाने वाले सभी ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

Advertisement

Published August 20th, 2018 at 13:26 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

8 दिन पहलेे
9 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
BJD Leader Bhartrihari Mahtab
59 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo