Advertisement

Updated April 7th, 2020 at 20:46 IST

जमातियों ने फिर की शर्मनाक हरकत, क्वारंटाइन की गैलरी में किया शौच

जमातियों ने क्वारंटाइन की गैलरी में ही शौच कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

Reported by: Rajneesh Sharma
| Image:self
Advertisement

देश भर के अलग अलग इलाकों में जहां जहां तब्लीगी जमात के लोग गए, वहां वहां कोरोना संक्रमण संदिग्धों के मामले बढ़ गए। एक ओर देश जहाँ कोरोना से लड़कर जीत हासिल करने में बड़े बड़े त्याग कर रहा है, तो वहीं जमात से गए लोगों ने देश के अलग अलग हिस्सो में पहुँचकर सरकार की मुश्किलें बहुत बढ़ा दी हैं।

सरकार के लाख कहने के बावजूद कोरोना संक्रमित संदिग्ध बाहर आकर अपनी पहचान और जानकारी छुपा रहे हैं जिसके चलते सरकार खासी मशक्कत कर उन लोगों को ढूंढ ढूँढकर क्वारंटाइन करने में जुटी है, ताकि इन लोगों की जान बचाई जा सके। सिर्फ इतना ही नही बल्कि इनकी जिद में आकर दूसरे लोगों की ज़िन्दगियों को खतरा न हो इसकी भी पुरज़ोर कोशिशें सरकार कर रही है। लेकिन पिछले दिनों देश के अलग अलग हिस्सों से ऐसे लोगों की हरकतों की जानकारी मिलने के बाद, उन्हें अलग अलग जगह क्वारंटाइन किया गया है।

तबलीगी जमात के 25 हजार से ज्यादा सदस्यों को क्वारंटीन में रखा, हिमाचल में 97 जमातियों के खिलाफ केस दर्ज

बात की जाए ताज़ा मामले की, तो निज़ामुद्दीन की मरकज़ में जमात में शामिल हुए जिन लोगों को नरेला के क्वारंटाइन सेंटर के बी ब्लॉक में रखा गया था, उन लोगों ने बेहद शर्मनाक हरकत की है। 31 मार्च को कुछ जमातियों को नरेला के क्वारंटाइन में लाया गया था। 04 अप्रैल को जब सफाईकर्मी साफ सफाई के लिए क्वारंटाइन की दूसरी मंजिल पर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि रूम नंबर 212 के बाहर गैलरी में ही शौच कर पूरी गैलरी को बेहद गंदा किया हुआ था। जब जांच की गई तो पता चला कि क्वारंटाइन किये हुए लोगों में से दो लोगों ने इस हरकत को अंजाम दिया है। इसके बाद 4 अप्रैल को पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली।

गौर किया जाए तो ये कोई पहला वाक्य नही है जब जमात में शामिल हुए लोगों ने शर्मनाक हरकत की हो। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनसे इनकी मानसिकता साफ झलकती है। इससे पहले निज़ामुद्दीन की जमात से आये लोगों ने इलाज कर रहे डॉक्टर्स पर उस वक़्त थूक दिया था जब वो जांच के लिए इनके करीब जा रहे थे। वहीं पिछले दिनों ग़ाज़ियाबाद के क्वारंटाइन सेंटर में पीड़ितों ने महिला नर्स के साथ अश्लील हरकतें की जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर कहा था कि ऐसे लोगों का प्रदेश की कोई महिला डॉक्टर इलाज या जांच नही करेगी।

कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 114 हुई, कुल संक्रमितों की संख्या 4,421 पर पहुंची : स्वास्थ्य मंत्रालय

आप खुद सोचिये की अपने आप को पढ़ा लिखा और समझदार कहने वाले इन लोगों ने इस तरह की हरकतों को अंजाम देकर एक बात तो साबित कर दी है कि ये लोग जाहिलों से कम नही हैं। ये उन लोगों के साथ ऐसा कर रहे हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर इन लोगों का इलाज करने में जुटे है ताकि किसी भी तरह ये लोग इस महामारी से बच जाए।

Advertisement

Published April 7th, 2020 at 20:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo