Advertisement

Updated September 18th, 2018 at 11:24 IST

सीलिंग तोड़ने वाले मामले में FIR पर भड़के मनोज तिवारी, केजरीवाल को दिया ये बड़ा चैलेंज..

मनोज तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 * और 461 और 465 डीएमसी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा एक सीलबंद घर का ताला तोड़े जाने का कथित वीडियो सामने आने के बाद अब वो मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहें हैं. दिल्ली पुलिस ने मनोज तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 * और 461 और 465 डीएमसी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

बता दें, उन्होंने 16 सितबंर को उत्तरी दिल्ली के गोकलपुरी में एक अनधिकृत कॉलोनी  में नगरपालिका अधिकारियों के 'पिक एंड चूज' नीति के विरोध में एक सीलबंद घर की सीलिंग तोड़ दी थी. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनोज तिवारी पर तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा की नोटबंदी और जीएसटी के बाद अब सीलिंग ने दिल्ली को 'बर्बाद' कर दिया है.

यह भी पढ़ें- मनोज तिवारी के सीलिंग तोड़ने पर मचा बवाल, केजरीवाल बोले- 'BJP लोगों को बेवकूफ समझती है'

वहीं पूरे घटनाक्रम पर सफाई देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी अभी तक पोस्टर लगाती थी कि बीजेपी सीलिंग करा रही है.  जब हम इसका विरोध कर रहे हैं. लेकिन अब वो सीलिंग का समर्थन करते हुए कहा रही है कि मैं कानून तोड़ रहा हूं. उसका मतलब है कि यहीं आप पार्टी ने यह कानून बनाया है.

उन्होंने आगे अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि मेरी केजरीवाल को चुनौती हैं कि वो मेरे साथ गलियों में आओ और अपनी बात रखो, फिर देखना जनता आपको क्या जवाब देती है. दिल्ली विधानसभा की 70 में 67 पर आपको जनता ने इसलिए जिताई थी कि आप अवैध कॉलोनियों को वैध करने की दिशा में काम करेंगे. लेकिन मैं पूछता हूं कि कहा वैध कॉलोनियों. यहां पर सिर्फ गुड़ों का राज है.. यहां तक कि अरविंद केजरीवाल सरकार सीलिंग पर एक्शन के नाम पर पक्षपात कर रही है. हम अवैध सीलिंग का विरोध करेंगे . 

 

Advertisement

Published September 18th, 2018 at 11:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo