Advertisement

Updated November 2nd, 2018 at 22:46 IST

मुंबई में ओला-उबर कैब ड्राइवरों की हड़ताल खत्म

ओला - उबर के ड्राइवर्स के संगठनों ने महाराष्ट्र परिवहन मंत्री दीवाकर राइट के साथ बैठक के बाद हड़ताल वापस ले ली.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

पिछले कई दिनों से चली आ रही ओला उबर के ड्राइवरों की हड़ताल गुरुवार देर रात को समाप्त हो गई . 23 अक्टूबर से हो रही ओला-उबर टैक्सी ड्राइवर कंपनी की नीतियों के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म हो गई है.  ओला - उबर के ड्राइवर्स संगठनों के नेताओं ने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ​​​​​​ के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया है . 

बता दें  कि महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ (एमआरआरकेएस) के नेतृत्व में 23 अक्टूबर से चली ओला - उबर चालक और मालिकों की हड़ताल आज देर रात वापस ले ली  है .

इस हड़ताल को लेकर चालकों का कहना था कि इस साल पेट्रोल - डीजल और सीएनजी की कीमतों में करीब 10 फीसदी इजाफा हो चुका है. साथ ही इंश्योरेंस और मेंटेनेंस खर्चा भी बढ़ गया है. दो साल पहले जहां 18-20 रुपये प्रति किलोमीटर की बचत होती थी, वहीं अब यह 5-6 रुपये तक सिमट गया है . 

हड़ताल में शामिल चालको के अनुसार उनसे 1 लाख रुपये महीने कमाई का वादा किया गया था. लेकिन 50 हाजार भी नहीं मिल  पा रहा है . 

हड़ताल में शामिल कैब चालकों की मांग थी कि बेस फेयर न्यूनतम 100 रुपये करने के साथ प्रति किलोमीटर किराया 18-32 रुपये हो . जबकि बड़ी कारों के लिए इससे भी ज्यादा किरया रखा जाए और सुरक्षा बढ़ाने के लिए राहगीरों की पहचान सरकारी डाटाबेस से करने के साथ ही कंपनी किसी चालक को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने के नियमों को ज्यादा जवाबदेह बनाए . 

बता दे हड़ताल के चलते मुंबई में राहगीरों को एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. यहीं नहीं उन्हें तीन गुना ज्यादा किराया भी चुकाना होता था. पहले जहां 12 किलोमीटर के सफर के लिए 300 रुपये लगते थे, वहीं  ओला - उबर कैब ड्राइवरों के हड़ताल के बाद  1000 रुपये देने को मजबूर थे . 

किराये में बढ़ोतरी की मांग को लेकर मुंबई में करीब नौ दिनों से चल रही ओला - उबर चालकों की हड़ताल खत्म होने के बाद अब राहगीरों की परेशानी पर विराम लग गया है


यह भी पढ़े - सबरीमाला मुद्दे को लेकर केरल में हड़ताल, पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Advertisement

Published November 2nd, 2018 at 22:27 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Current parameters to map progress detrimental to climate, says PM Modi
25 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo