Advertisement

Updated April 10th, 2020 at 19:07 IST

दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाकों में ड्रोन की पैनी नज़र, पहचान होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाकों में ड्रोन से पैनी नज़र रखी जा रही है ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाईं जा सकें।

Reported by: Rajneesh Sharma
| Image:self
Advertisement

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई हॉटस्पॉट जगहों को चिन्हित कर उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया है। ये वो जगह है जहाँ कोरोना के मामले ज़्यादा पाए गए हैं। इन इलाकों को इसीलिए हॉटस्पॉट श्रेणी में रखकर सील किया गया है ताकि यहां से कोई बाहर न जा सके और न ही कोई बाहर से इन इलाकों में अंदर आ सके। ऐसा कोरोना पॉजिटिव के मामलों को रोकने के लिए किया गया है। हालांकि, चिन्हित किये गए हॉटस्पॉट इलाकों में घनी आबादी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी एहतियातन कड़े कदम उठाए हैं जिसके लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है।

अगर बात की जाए हॉटस्पॉट जगहों की, तो इनमे ईस्ट दिल्ली, साउथ ईस्ट दिल्ली, द्वारका, शाहदरा, नार्थवेस्ट आदि के इलाके शामिल हैं। इन इलाकों में हर वक़्त नज़र रखनी बहुत मुश्किल होती है इसीलिए दिल्ली पुलिस ड्रोन की मदद ले रही है। इसके जरिये दिल्ली पुलिस उन सभी इलाकों में नज़र रखे हुए है जो हॉटस्पॉट इलाके घोषित कर दिए गए हैं। बात की जाए शाहदरा की तो शाहदरा दिल्ली का वो जिला है, जहां कई इलाकों को हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखकर सील किया गया है। ये इलाके हैं-

1) दिलशाद गार्डेन के J&K, L,H पॉकेट

2) पुरानी सीमा पुरी के G,H,J ब्लॉक

3) दिलशाद कॉलोनी के F 70 से 90 ब्लॉक तक

4) झिलमिल कॉलोनी के प्रताप खंड

ये भी पढ़े: PM मोदी कल लॉकडाउन के मुद्दे पर करेंगे मुख्यमंत्रियों से संवाद

शाहदरा दिल्ली का वो जिला है जहां निज़ामुद्दीन के बाद सबसे ज़्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। जिले के डीसीपी दिनेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, सभी हॉटस्पॉट जगहों पर ड्रोन के ज़रिए लगातार राउंड द क्लॉक नज़र रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि वो खुद पूरे हालात पर नज़र बनाये हुए है और हर 1 घण्टे की रिपोर्ट को वो खुद मॉनिटर कर रहे है। साथ ही दिन में कई बार ग्राउंड पर जाकर हालात का जायज़ा ले रहे है ताकि अगर कहीं भी कानून का उल्लंघन होता पाया जाता है तो उस पर वक़्त रहते कार्रवाई की जा सके। हालांकि अब तक 10 से ज़्यादा मामले उन लोगों पर भी दर्ज किए जा चुके है जो बिना मास्क के देखे गए थे।

ये भी पढ़े: दिलशाद गार्डन में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने का अभियान सफल रहा: सत्येंद्र जैन

Advertisement

Published April 10th, 2020 at 19:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo