Advertisement

Updated September 13th, 2018 at 17:20 IST

BJP सांसद ने कहा - मंदिरों की सम्पत्ति बेचने के लिए आंदोलन करना चाहिए , कुमार विश्वास ने पूछा - मंदिर खटकने लगे अब ?

बीजेपी के सांसद उदित राज ने तंज कसते हुए बेअंदाज भाषा में भड़काऊ ट्वीट कर दिया.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

बीजेपी के सांसद उदित राज ने तंज कसते हुए बेअंदाज भाषा में भड़काऊ ट्वीट किया. पूर्व आईआरएस अफसर उदित राज ने अपनी ताजा ट्वीट में कहा है कि मंदिरों में रखी संपत्ति बेचकर केरल की बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करना चाहिए है. अपने इस विवादस्पद ट्वीट में बीजेपी नेता ने कहा है कि ,  पद्मनाभ, सबरीमाल और गुरुवायुर मंदिरों के सोने और संपत्ति को बेच दिया जाएतो बाढ़  की मार से निकलने के लिए 21 हज़ार करोड़ रूपए से पांच गुना ज्यादा(पैसे सरकार) के पास आ जायेंगे."  यही नहीं बीजेपी एमपी उदित राज ने ये भी कहा है  कि मंदिरों की संपत्ति बेचने के लिए जनता को सड़को पर उतरना चाहिए. 

बुधवार को कुमार विश्वास ने उदित राज के इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि , '' आरक्षण के पाए उदित राज को अब मंदिर खटकने लगे हैं. डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया , आरक्षण से IRS बने,आरक्षित सीट से सांसद बने,BJP सांसद जी यदि साढ़े 4 साल मौज लेने के बाद 70 वर्ष में आप का जरा सा भी विकास हो गया हो तो इस अचानक प्राप्त ज्ञान का उपयोग करते हुए आज ही अपनी पीढ़ियों को मिल रही आरक्षण की सुविधा अपने अन्य बंधुओं के लिए छोड़ दीजिए.मंदिर खटकने लगे अब?😡

वहीं इस अपनी प्रतीक्रिया देते हुए वकील प्रशांत पटेल ने लिखा, 'भारत में रेलवे के बाद सबसे अधिक जमीन चर्च के पास है, क्यों न आपके वास्तविक मजहब की जमीन नीलाम करके बाढ़ पीड़ितों की मदद की जाए @Dr_Uditraj जी.  वैसे आप पति-पत्नी दोनों IRS होते हुए सुरक्षित सीट और बच्चों के लिए आरक्षण नहीं छोड़ा लेकिन मंदिर की सम्पति की बात करते हुए शर्म नहीं आई.'

उदित राज के इस बयान पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. यूजर नेहा सिंह ने कहा , '' ये वैसा ही जैसे दारू पीने के लिए मां का मंगलसुत्र गिरवी रखना ... 


 

Advertisement

Published September 13th, 2018 at 17:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo