Advertisement

Updated October 18th, 2018 at 13:34 IST

दिल्ली के फाइव स्टार होटल में पिस्टल लहराने वाले आशीष पांडेय ने दोस्तों से लगाई मदद की गुहार

लखनऊ पुलिस के अनुसार संभवित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. आशीष के घर और उसके रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की गई है. 

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

नई दिल्ली के होटल हयात में पिस्टल लहराने से चर्चा में आए बसपा के पूर्व सांसद के बड़े बेटे आशीष पांडेय का एक मैसेज सामने आया है. जिसमें आशीष पांडेय अपने आप को बचाने के लिए दोस्तों से मदद की गुहार लगाते हुए व्हाट्सएप मैसेज कर रहा है. 

आरोपी आशीष पांडेय ने अपने दोस्तों को वाट्सएप मैसेज कर वीडियो को वायरल होने से रोकने की गुहार लगा रहा है. आशीष ने अपने  मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप एप्प पर मैसेज पोस्ट कर लिखा ,  मेरे विडियो वायरल हो रहा है. ये मेरी गलती है और इसके लिए मैं माफी मांगता हूं. इस वक्त मैं अपने दोस्तों से वीडियो को वायरल होने से रोकने के लिए मदद चाहता हूं.

मैं इसके लिए फिर से एक बार माफी मांगता हूं. इस पोस्ट को फौरवर्ड कर मेरी हैल्प करें. 

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते एक दोस्त ने लिखा , ''सब लोग मजे ले रहे हैं.''

इस पर आशीष पांडेय ने कहा ''हां मैं समझ सकता हूं. धन्यवाद''  

इधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आशीष पांडेय के नेपाल भाग कर शरण लेने की संभावना जताई जा रही है. लखनऊ के अंबेडकरनगर में पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी है. 

लखनऊ पुलिस के अनुसार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. आशीष के घर और उसके रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की गई है. जानकारी के अनुसार आरोपित की आखिरी लोकेशन लखनऊ स्थित अंबेडकरनगर और बस्ती की सीमा पर मिली थी.

 वहीं पीड़ित महिला के दोस्त ने रिपब्लिक टीवी को फोन पर बताया कि ''मैं अपना नाम पब्लिक नहीं करना चाहता.. मैं नहीं चाहता कि गुंडे मेरे पीछे पड़े.. मैं अपनी दोस्त के साथ होटल हयात में खाना खाने गया था.. हमने सूप ऑर्डर किया था.. मेरी दोस्त की तबीयत ठीक नहीं थी. वो बाथरूम गई थी.. मैं बाहर खड़ा था..उसके बाद तीन लड़कियां अंदर गई..और वो जोर-जोर से गालियां देने लगी.. मैंने तुरंत होलट के स्टॉफ को बुलाया..और कहा कि मेरी दोस्त अंदर है.. वो ठीक नहीं है उसे बाहर निकालो.. इतने में इन लड़कियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.. वो मेरी दोस्त को परेशान करना चाहते थे. उन लड़कियों ने बुरी तरह से शराब पी रखी थी. वो नाइट क्लब से आईं थी. चार लड़के आए और उन्होंने उनको ज्वाइन किया.. उन्होंने मुझे गालियां दी..''

इसके साथ ही पीड़ित शख्स ने कहा कि ''मैंने उनसे कहा कि गाली मत दो.. वो लगातार परेशान करते रहे.. वो काफी सारे लोग थे..होटल के स्टॉफ ने मेरे दोस्त को बाहर निकाला .. मेरी दोस्त रो रही थी. वो लोग बहुत गंदी गालियां दे रहे थे..''

''हमने वहां से जाना ही ठीक समझा.. वो बाहर हमारा इंतजार कर रहे थे.. उन्होंने हमें देखते ही फिर से गालियां देनी शुरू कर दी.. वो हमें अमेरिकन एक्सेंट में गाली दे रहे थे... इतने में वो लड़का गुस्से से हमारी तरफ अपने हाथों में पिस्तौल लेकर आता है.. और कहता है कि वो मुझे शूट कर देगा.. मैंने कहा मैं लड़ना नहीं चाहता हूं.. आप घर जाओ.. ''

Advertisement

Published October 18th, 2018 at 11:16 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
7 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo