Advertisement

Updated April 9th, 2020 at 08:46 IST

छत्तीसगढ़ में मिला एक और कोरोना मरीज, हाई अलर्ट पर कोरबा

कोरबा जिले के कटघोरा में मिले इस मरीज़ के बारे में बताया जा रहा है कि इसकी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

Reported by: Amit Bhardwaj
| Image:self
Advertisement

देश में कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीज़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसलिए लॉकडाउन बढ़ाने के लिए कई डॉक्टरों व अन्य संबंधित अधिकारियों ने अपनी-अपनी बात अलग-अलग माध्यमों से सरकार के सामने रखी है। हालांकि राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर अधिकारियों की कमेटियों का भी गठन किया गया है जो कि 10 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट इस बारे में सौंपेंगे। लेकिन देश में एक बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है रोज़ाना कोरोना संक्रमित मरीज़ों का बढ़ना।

बता दें, छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले के कटघोरा में कोविड 19 का दूसरा मरीज मिला है और इसके मिलने के बाद से ही देर रात्रि कलेक्टर किरण कौशल ने कटघोरा में पूरी तरह से लॉकडॉउन के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर किरण के मुताबिक हालातों की समीक्षा के बाद पूरी तरह से लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं। 

कोरबा जिले के कटघोरा में मिले इस मरीज़ के बारे में बताया जा रहा है कि इसकी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। 52 वर्षीय यह संक्रमित व्यक्ति तबलीगी जमात के युवक के संपर्क में था जो कि कोरोना पॉजिटिव है, जिसका इलाज रायपुर एम्स में चल रहा है।  52 वर्षीय यह व्यक्ति जो की कोरोना संक्रमित पाया गया है वह किसी जमात या तबलीग का हिस्सा तो नहीं है लेकिन वह मस्जिद के पास का निवासी है और नियमित रूप से मस्जिद जाता है।

जिला प्रशासन ने सूचना के आधार पर प्रारंभिक तौर पर सात लोगों को क्वारंटीन किया था, ये व्यक्ति उन्हीं में से एक है। प्रशासन ने हालांकि इस वक्त तकरीबन 53 लोगों को क्वारंटीन कर रखा है। इस इलाके में पहला मरीज मिलते ही जिला प्रशासन ने इलाकें को पूरी तरह से सील कर दिया था। इस इलाक़े से लोग ना तो बाहर जा सकते हैं और ना कोई इस इलाक़े में आ सकता है। प्रशासन ने पूरे इलाक़े को अच्छी तरह से सैनिटाइज करने की भी कोशिश की है। 

गौरतलब है कि पिछले 4 दिनों से छत्तीसगढ़ में किसी भी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन अचानक बुधवार को कटघोरा निवासी 52 वर्षीय शख्स के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले कटघोरा के एक तबलीगी जमात के युवक का सैंपल भी पॉजिटिव आया था और उसका रायपुर के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

बताया जा रहा है की अभी जो 52 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है वह तबलीगी जमात के युवक का कोई रिश्तेदार भी लगता है और प्रशासनिक अधिकारियों को यकीन है कि उसी व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद से ही यह भी संक्रमित हुआ है। वहीं स्थानीय प्रशासन मस्जिद में आने जाने वाले अन्य कई व्यक्तियों की जांच में लगी हुई है और पॉज़िटिव पाए गए मरीज के संपर्क में रहे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। 

बता दें कि प्रदेश में पहले आए 10 मरीज़ों में से 9 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर अस्पतालों से छूट्टी लेकर चले गए थे और केवल 16 वर्षीय एक ही मरीज़ का इलाज चल रहा था लेकिन उसके बाद तबलीगी जमात के कुछ नए मामले सामने आने लगे और आज का मामला आने के बाद प्रदेश में कुल 11 के करीब मामले हो गए हैं। इसको लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर इस स्थिति के बारे में लिखा है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अपने ट्वीट में कहा है कि 'प्रदेश में एक और नया मामला सामने गया है जो कि चिंता जा विषय है।' उन्होंने कहा कि 'इसी कारण से मैं लॉकडाउन खोलने में जल्दबाजी करने के खिलाफ था। मैंने पहले ही इसको लेकर आगाह भी किया था। हालात को देखते हुए हमें अभी स्थिति को भांपने की आवश्यकता है।

Advertisement

Published April 9th, 2020 at 08:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo