Advertisement

Updated July 28th, 2021 at 09:30 IST

बाराबंकी में ट्रक और बस की भीषण टक्कर, मौके पर 18 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे खड़ी वॉल्वों को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही 18 लोगों की मौत हो गई।

Reported by: Vineeta Mandal
UP Barabanki road accident/ANI
UP Barabanki road accident/ANI | Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे खड़ी वॉल्वों को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार के बाद घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने कई घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कई यात्री बस में बुरी तरह फंसे हुए थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई के अंधेरी इलाके में में चार मंजिला मकान ढहा, हादसे में 5 लोग घायल

जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी ये बस हरियाणा से बिहार जा रही थी। बस में किसी तरह की खराबी आने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी और उसी दौरान ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। इस दौरान बस यात्रियों से पूरी भरी हुई थी। बस में ज्यादातर मजदूर सवार थे जो वापस अपने घर बिहार जा रहे थे। ये हादसा रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में कल्याणी नदी हाईवे पर हुआ है।

इस दर्दनाक हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर घायलों का समुचित इलाज व मृतकों को आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इश हादसे पर अपना दुख जाहिर किया है। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।'

वहीं पीएम मोदी बाराबंकी हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा, 'बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।'

हादसे का शिकार लोगों ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल सहित अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। 
वहीं घटना के बाद बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंचे एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने बताया कि बस हरियाणा से बिहार जा रही थी। तभी रास्ते में बस खराब हो गई और रास्ते में खड़ी थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में टक्कर मार दी।

उन्होंने ये भी बताया कि इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी लाया गया है, जबकि गंभीर घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

Advertisement

Published July 28th, 2021 at 09:30 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo