Advertisement

Updated June 4th, 2023 at 12:42 IST

1000 लोग, हाईटेक मशीनें, Balasore में जिंदगी को पटरी पर लाने का सबसे बड़ा ऑपरेशन

Balasore Train Accident : ओडिशा में ट्रेन हादसे के बाद अब जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। बालासोर में ट्रैक की बहाली का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

Reported by: Dalchand Kumar
Balasore Train Accident (Image: ANI)
Balasore Train Accident (Image: ANI) | Image:self
Advertisement

Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे के बाद अब जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। ट्रैक की बहाली का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। हादसे वाली जगह पर चल रहे सबसे बड़े इस अभियान में एक हजार से अभी ज्यादा कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं। हर तरफ बिखरे पड़े ट्रेनों के डिब्बो, उखड़ी पड़ी ट्रैक की पटरियों को ठीक करने के लिए कई टीमों को काम पर लगाया गया है।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 7 से अधिक पोकलेन मशीनें, 2 दुर्घटना राहत ट्रेनें, 3 से 4 रेलवे और सड़क क्रेन को तैनात किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि हम जल्द से जल्द कार्य खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां 4-5 डिविजन और 2-3 जोन की टीम काम कर रही है। यहां रेलवे के सारे अधिकारी मौजूद हैं।

पटरियां बिछाने का काम भी शुरू

उन्होंने बताया कि जितनी भी बोगी पलटीं थीं, उनको हटा दिया है। मालगाड़ी की 3 में से 2 बोगियों को हटा दिया गया है और तीसरे को हटाया जा रहा है। जल्द ही ट्रैक को साफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी OHE का काम किया जा रहा है और दूसरी तरफ से ट्रैक लिंकिंग का कार्य चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Balasore Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस की अजीबोगरीब कहानी! तीन बार हो चुकी है दुर्घटनाग्रस्त, शुक्रवार के दिन ही हुए सभी हादसे

दुर्घटनास्थल पर मौजूद रेल मंत्री

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद भीषण हादसे के बाद से ही पहुंचे हुए हैं। रविवार की सुबह अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटनास्थल पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, 'कल प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों पर तेजी से काम चल रहा है। कल रात एक ट्रैक काम लगभग पूरा हो गया। आज एक ट्रैक की पूरी मरम्मत करने की कोशिश रहेगी। सभी डिब्बों को हटा दिया गया है। शवों को निकाल लिया गया है। कार्य तेजी से चल रहा है। कोशिश है की बुधवार की सुबह तक सामान्य रूट चालू हो जाए।'

अभी भी कई लोग जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बालासोर ट्रेन हादसे में 288 शव बरामद किए गए हैं और करीब 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अभी भी अस्पताल में कई यात्री जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। घायल यात्रियों को बचाया जा सके, इसके लिए कई जगहों से मेडिकल टीम को लगाया गया है। बताया जा रहा है कि एम्स दिल्ली के चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम भी ओडिशा जाएगी और जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे लोगों को नई जिंदगी देने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें: Odisha Train Accident: प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सामने आई ये बातें, PM Modi ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का किया वादा

Advertisement

Published June 4th, 2023 at 12:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo