Advertisement

Updated June 3rd, 2023 at 08:37 IST

पटरी पर तड़पते लोग, हर तरफ चींख पुकार... दिल दहला देंगी Balasore Train Accident की ये दर्दनाक तस्वीरें

Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में अभी तक 233 लोगों की मौत हो गई है और 900 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।

Reported by: Kunal Verma
Balasore Train accident
Balasore Train accident | Image:self
Advertisement

Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे से देश के हर नागरिक की रूह कांप गई है। इस भयानक ट्रेन हादसे में 233 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कई लोगों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए इस घटना की कहानी बयां की है, तो वहीं घटनास्थल से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह ट्रेन हादसा कितना भयानक था। इस हादसे में ट्रेन के परखच्चे उड़ गए और लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ एयरफोर्स भी मौके पर पहुंच गई।

तस्वीरों में दिख रहा हादसे का भयानक मंजर

Balasore Train Accident

इन फोटोज में देखा जा सकता है कि हादसे में ट्रेनों के परखच्चे उड़ गए हैं। TMC सांसद डोला सेन ने भी कहा- 'मैंने ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखी।'

Balasore Train Accident

कोरोमंडल एक्सप्रेस के S5 बोगी में बैठे लोगों ने अपने दर्द की दास्तान भी बयां की है। लोगों ने बताया कि इस घटना के बाद का मंजर भयानक था। किसी का सिर नहीं था, तो किसी के पैर।

Balasore Train Accident

 

NDRF के वरिष्ठ कमांडेंट जैकब किस्पोट्टा ने कहा- 'हमारी 6 टीम कल रात से यहां तैनात है। लगभग सभी जीवित लोगों को निकाल लिया गया है, अब शवों को निकाला जा रहा है, जल्द ही हम उन्हें भी निकाल लेंगे।'

Balasore Train Accident

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा- 'यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं। कल रात से रेलवे की टीम, NDRF, OSDRF बचाव कार्य में जुटी है। जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है।'

Balasore Train Accident

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा- 'ओडिशा के बालासोर में कल शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है। मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं। इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ–साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है। मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें।'

Balasore Train Accident

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और ओडिशा के बालासोर के लिए रवाना हो गए। उनके कुछ घंटों में बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचने की उम्मीद है।

Balasore Train Accident
Balasore Train Accident

 

Advertisement

Published June 3rd, 2023 at 08:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

18 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo