Advertisement

Updated October 20th, 2018 at 13:18 IST

अमृतसर ट्रेन हादसे से चंद मिनट पहले की तस्वीर - नवजोत कौर सिद्धू को मिठाई खिलाते दिखे आयोजक

घटना के एक चश्मदीद के अनुसार यह आयोजना प्रशासन के इजाजत के बिना किया गया. उन्होंने कहा कि जब दुर्घटना हो गई तो पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर घटनास्थल से चली गईं.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

दशहरे के मौके पर अमृतसर में बड़ा रेल हादसा हो गया , जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे से चंद मिनट पहले की तस्वीर और वीडियो सामने आया है . जिसमें रावण दहन कार्यक्रम के आयोजक सौरभ मदान मुख्य अतिथि कांग्रेस की नेता नवजोत कौर सिद्धू के आवभगत करते नजर आ रहे है. इस तस्वीर में आयोजक अपने हाथों से नवजोत कौर सिद्धू को मिठाई खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. 

आयोजक सौरभ मदान बिट्टू नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर का बहुत क़रीबी  हैं. तस्वीरों में नवजोत कौर भी सौरभ को मिठाई खिलाती दिखी . 

कांग्रेस पार्षद के बेटे और युवा कांग्रेस नेता सौरभ मदान बिट्टू ने इस मेला का आयोजन किया था. वह फिलहाल फरार बताया जा रहा है. उसके घर पर ताला लटका मिला . फिलहाल इलाके में कांग्रेस नेता सौरभ मदान की पत्नी विजय मदान पार्षद है. हादसे के बाद से आरोपी नेता का फोन बंद आ रहा है.

घटना से चंद मिनट पहले का वीडियो भी सामने आया है जिसमें रावण दहन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस की नेता नवजोत कौर सिद्धू के आवभगत में क़ासिद पढ़े जा रहे है. मंच पर से होस्ट कर रहा व्यक्ति कहता है कि नवजोत जी को देखने कितने सारे लोग आए हुए हैं. इस रावण में पांच हजार बम लगाए है तो पांच हजार की संख्या में लोग भी मौजूद है. 

घटना के एक चश्मदीद के अनुसार यह आयोजना प्रशासन के इजाजत के बिना किया गया. उन्होंने कहा कि जब दुर्घटना हो गई तो पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर घटनास्थल से चली गईं. उन्होंने हम लोगों के प्रति बहुत बुरा रुख अपनाया .

वहीं एक और चश्मदीदी ने  इस कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की . उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि लोग दशहरा को खुशी मनाने के लिए आए थे उन्हें भारी दुख का सामना करना पड़ा , अपने प्रियजनों को खोना पड़ा. 

यह भी पढ़े - अमृतसर ट्रेन हादसा - खून से लथपथ अपने घरों के चिरागों के अंग तलाशते रहे बौखलाए परिजन

वहीं इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नवजोत कौर ने कहा कि इस त्रासदीपूर्ण घटना को लेकर राजनीति की जाना शर्मनाक है.

उन्होंने कहा कि ,  मैंने घर लौटने के बाद ही मौतों के बार में सुना, मैंने पुलिस आयुक्त को फोन किया और पूछा कि क्या मुझे वापस आना चाहिए ? लेकिन उन्होंने कहा कि वहा बहुत अराजक माहौल है . इसलिए मैंने फैसला किया मुझे कम से कम उन लोगों को बचाना चाहिए जो घायल हो गए है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. ''

यह भी देखें - अमृतसर ट्रेन हादसे से चंद सेकेंड पहले का VIDEO - नवजोत कौर सिद्धू के तारीफ में कसीदे पढ़ते दिखे आयोजक

Advertisement

Published October 20th, 2018 at 12:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo