Advertisement

Updated May 18th, 2021 at 16:50 IST

चक्रवात ‘तौकते’ ने देश के कई हिस्सों में मचाई तबाही, कैमरे में कैद हुआ गेटवे ऑफ इंडिया के पास का खौफनाक मंजर

तूफान की दस्तक के बाद से ही, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होने लगे हैं जिसमें दिख रहा है कि कैसे तौकते ने लोगों की जिंदगी में भूचाल ला दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
PC- @hvgoenka/twitter
PC- @hvgoenka/twitter | Image:self
Advertisement

भारत जहां एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर से कांप रहा है, वही, देशवासियों की मुसीबत को और बढ़ाने के लिए एक भयंकर तूफान चक्रवात तौकते भी आ गया है जिसने दस्तक देते ही कई राज्यों में भारी तबाही मचा दी है। कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोवा में कई लोगों की जान लेने और पेड़-लोगों के घरों को उखाड़ने के बाद, ये तूफान अब सोमवार रात करीब 9 बजे 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात में पहुंच चुका है।

सोशल मीडिया पर चक्रवात तौकते की तबाही का खौफनाक वीडियो वायरल

तूफान की दस्तक के बाद से ही, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होने लगे हैं जिसमें दिख रहा है कि कैसे तौकते ने लोगों की जिंदगी में भूचाल ला दिया है। इसी कड़ी में, मुंबई में होटल ताज के सामने का एक वीडियो आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे तूफान के चलते गेटवे ऑफ इंडिया के आसपास सड़कों पर पानी आ गया है और आसपास चीजें अस्त व्यस्त हो गई हैं।

समुद्र की लहरें काफी तेज हैं और तूफान के कारण ढेर सारा पानी सड़क तक आ गया है। हर्ष गोयनका ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीडियो को होटल ताज के अंदर से बनाया गया है जिसमें गेटवे ऑफ इंडिया के आसपास तौकते से पैदा हुई तबाही का खौफनाक मंजर साफ देखा जा सकता है।

बता दें कि हर्ष गोयनका ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘'चक्रवात तौकते मुंबई में तबाही मचा रहा है।’

तौकते तूफान से हिला भारत

गौरतलब है कि मुंबई, दीव, गांधीनगर में तूफान से काफी नुकसान हुआ है। मुंबई में जोरदार बारिश हुई और कई जगह पर बहुत से पेड़ भी उखड़ गए हैं। महाराष्ट्र में तूफान के चलते अब तक 6 लोगों की मौत हुई है और 9 लोग घायल हैं। साथ ही, रेल, हवाई सेवाएं भी बाधित हो गई हैं और मुंबई एयरपोर्ट से 56 उड़ानें रद्द हुई हैं।

इस बीच, मौसम विभाग का कहना है कि इस चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ का असर जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि कल यूपी के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। वही, 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवा और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

हालांकि, तूफान की समस्या के बीच, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने मंगलवार को कहा कि 'सबसे बुरा समय खत्म हो गया है' और चक्रवात तौकते आज शाम तक मंदा हो जाएगा। प्रधान ने कहा, “चक्रवात कमजोर होकर एक चक्रवाती तूफान के स्तर में बदल गया है और शायद कुछ और घंटों में यह एक चक्रवाती तंत्र बन जाएगा जो कि काफी निचली श्रेणी है। जब तक यह देर शाम गुजरात तट पर पहुंचेगा, तब तक यह धीमा हो जाएगा... सबसे बुरा खत्म हो गया है।”

ये भी पढ़ेंः चक्रवात तौकते: कंगना रनौत ने बताया पेड़ों के नुकसान की भरपाई का तरीका, BMC से की ये खास अपील

Advertisement

Published May 18th, 2021 at 16:43 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

8 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo